Dua Shayari : In his post we share with you best Dua Shayari in Hindi so you enjoy this post or definitely you will learn something good from Dua Shayari in Hindi . Shayari is the best thing to enjoy with your friend by share this Dua Shayari in Hindi .
Dua Shayari in Hindi is the best shayari lot of people follow and read or even people like to learn this Dua Shayari in Hindi due o their passion. This is Dua Shayari in Hindi you can use it for your with your school projects. from Dua Shayari in Hindi you will learn real meaning of life. you can share these shayari with your friends on social media.
We make it simple for you to find the best Dua Shayari in Hindi for Girlfriend so let’s start to read…
Dua Shayari Image
for more : Dua Shayari Image
Dua Shayari
जब भी तन्हाई में आपकी याद आती है,
तब मेरे होंठों पर बस एक ही फ़रियाद आती है,
खुदा आपको जिंदगी में हर ख़ुशी दे दे,
क्योंकि हमारी ख़ुशी आपके बाद आती है।
तू अपनी रहमतों से…
हजारों ऐब हैं मुझमें नहीं कोई हुनर बेशक,
तू मेरी हर कमी को खूबी में तब्दील कर देना,
एक खारे समंदर सी हस्ती है मेरी मौला,
तू अपनी रहमतों से इसे मीठी झील कर देना।
मेरे लबों पर दुआ…
जहां में तेरी यादों के सिवा कुछ भी नहीं,
दिल में गुजरी बातों के सिवा कुछ भी नहीं,
तू जहाँ भी रहे सदा खुश रहे,
मेरे लबों पर दुआओं के सिवा कुछ भी नहीं।
धागा ही समझ, तू अपनी “मन्नत” का मुझे
तेरी दुआओ के मुकम्मल होने का दस्तूर हूँ मैं.
Apne Gusse Ko Kabu Me Rakho
apne gusse ko kabu me rakho
जो शख्स अपने गुस्से को रोकेगा
अल्लाह पाक क्यामत के दिन उस पर से अजाब रोक देगा
Allah aap ko khush Rakhe
अल्लाह आप को आपके माँ बाप को खुश रक्खे
मेरी वफ़ाएं ये उनकी वफ़ाएं के सामने
जैसे कोई मुसाफिर हो सफर के सामने
किस्मत तो चाहती हे सिर्फ मेरी तबाही
लेकिन मजबूर हे किसी की दुआओ के सामने
उगता हुआ दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुश्बू दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं हे
देने वाला हजार खुशिया दे आपको
ऐसी क्या दुआ दू आपको
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे
खुदा से बस यही दुआ हे हमारी की
सितारों की रोशनी जैसी तरक्की दे आपको
फूलो की वादियों में बसेरा हो आपका
तारो के आँगन में खूबसूरत सवेरा हो आपका
बस यही दिल से दुआ हे आपके लिए की
हमसे भी प्यारा नसीब हो आपका
सिर अपना झुका के ये दुआ करते हे हम
आप अपनी मंजिल को हर दम पाए
अगर आपकी रहो में आये जो कभी अँधेरा
तो खुदा रोशनी के लिए हमको जलाये
जिसे कोई नहीं जानता
उसे रब जानता हे
खुद को तू अकेला न समझ
वो सब जानता हे
मांगना ही हे तो खुदा से माँग
जो जुबा से आने से पहले
दुआ की वजह को जानता हे
जीने की नई अदा दी हे
खुश रहने की उसने दुआ दी हे
ए खुदा मेरे दोस्तों को सही सलामत रखना
जिन्होंने मुझे अपने दिल में जगह दी हे
मेरी हथेली भी तुम अपने पास रख को
जब दुआ करो तो उसे भी उठा देना
ख़ुशी मिले तो अपने हथेली आगे करना
और गम मिले तो मेरी हथेली में थाम देना
वो बात क्या करे जिनकी कोई खबर न हो
वो दुआ क्या करे जिसका कोई असर न हो
कैसे कह दे की लग जाये आपको हमारी उम्र
क्या पता अगले ही पल हमारी उम्र ही न हो
सारि उम्र बस एक ही
सबक याद रखना
दोस्ती और दुआ में
बस नियत साफ रखना
तुम्हारे प्यार की दास्ता अपने दिल में लिखी हे
न थोड़ी न बहुत बे – हिसाब लिखी हे
किया करो कभी हमें भी दुआओ में शामिल
हमने अपनी हर एक साँस तुम्हारे नाम लिखी हे
रब से आपकी हर ख़ुशी मांगते हे
दुआओ में आपकी हसी मांगते हे
सोचते हे क्या मांगे आपसे
चलो उम्र भर का साथ मांगते हे
ए रूह तू जरा धीरे धीरे से निकल
कही उस बेखबर को खबर न हो जाये
मेरी ज़िन्दगी की दुआ मांगती हे वो
कही उसकी दुआ का असर न हो जाये
ये भी दुआ कर दे उस खुदा से
किसी का दिल न दुखे मेरी वजह से
ये खुदा कर दे ऐसी इनायत मुझ पर
की खुशिया ही मिले सबको मेरी वजह से
मेरे इस दिल ने जब भी कोई दुआ मांगी हे
हर एक दुआ में बस तेरी ही वफ़ा मांगी हे
जिस प्यार को देखकर जलते ये लोग
तेरी मोहब्बत करने की बस यही अदा मांगी हे
कहा हमने मांग ली थी ये कायनात
जो इतनी मुश्किल हुई ए खुदा
सिसकते हुए शब्दों में बस
एक शख्स ही तो माँगा था हमने
बस इतनी सी दुआ हे उस खुदा से
तेरा हर दर्द मेरा हो जाये और
मेरी हर ख़ुशी तेरी हो जाये
सर झुकाने की खूबसूरती भी
क्या कमाल की होती हे
सर धरती पर रखा और दुआ
आसमान में कबूल होती हे
दुआ मांगी थी आशियाने की
चल पड़ी आंधी ज़माने की
मेरा दर्द कोई नहीं समझ सकता
क्योकि मेरी आदत ही हे मुस्कुराने की
Mere Khuda Too Unhe Maaf Kar
mere khuda too unhe maaf kar
मेरे अश्को से तू अपना दामन साफ कर
अकेले तड़पता हूँ ऐ खुदा इन्साफ कर
उनकी बेवफाई में कुछ राज छुपा है
मेरे खुदा तू उनके हर गुनाह माफ़ कर
Jo Log Doosron Ko
Jo log doosron ko
जो लोग दूसरो को अपनी दुआओं में शामिल करते हैं…
खुशियाँ सब से पहले उन्हीं के दरवाज़े पे दस्तक देती हैं…!!
कोई तो पूछे हम से हाल ऐ दिल हमारा ,
हम भी कहना चाहते हैं दुआ है आपकी..
भगवान आपको सुख, समृद्धि और शांति दे,
यही हमारी दुआ है ..
अपने दिल और दिमाग को परमात्मा के साथ जोड़ना,
और दूसरों की भलाई माँगना ही दुआ है..
दुआ को केवल मुसीबत में मांगने के लिए नहीं,
बल्कि जीने का तरीका बनाओ..
विश्वास और दुआ,
दोनों आत्मा के लिए एक विटामिन की तरह हैं..
वो दुआ मांगती थी उसकी ज़िन्दगी से मेरे चले जाने की,
उसकी दुआ क़ुबूल हो, बस यही दुआ मैं मांगता रहा..
दवाएं तो मिल जाती हैं कीमत चुका कर,
बस दुआओं में याद रखना..
हमें तो ना दुआ रास आई और ना दवा,
हम तो जिन्दा हैं इक तेरी मोहब्बत के सहारे..
हमने तो कभी अपनी ज़िन्दगी की दुआ नहीं की,
बात मेरी मोहब्बत की थी तो दुआ में हाथ उठ गए..
दूसरों को रखोगे अगर तुम अपनी दुआओं में शामिल,
यकीन मानिए खुशियां पहले आपके दरवाजे पर दस्तक देंगी..
तुम्हारा हर दिन मुस्कुराता रहे और हर शाम गुनगुनाती रहे,
मेरी दुआ है कि जो भी तुझे ज़िन्दगी में मिले उसे तेरी याद सताती रहे..
अपनी दुआओं में मुझे याद रखा करो दोस्तों,
सुना है दोस्तों की दुआएं फरिश्तों सा काम करती हैं..
दिल से मांगी है दुआ, उम्मीद है कबूली जाएगी,
आज मेहनत कर रहा हूँ, कल किस्मत भी बदल जाएगी..
दुआ आपको नज़र आए या ना आए,
मगर यकीन मानिए, दुआएं नामुमकिन को मुमकिन बना देती हैं..
दुआ मांगनी है तो उस मोहब्बत की मांगो,
अगर उस से जुदा हो जाओ तो कुछ बाकी न रहे..
अब क्या मांगू खुदा से, तुझे मांगने के बाद,
मुझे तो लगता है मेरी हर दुआ क़ुबूल हो गई..
वो गाँव भी सलामत रहे जहाँ तुम रहते हो,
तुम खुश रहो इसलिए पूरे गाँव के लिए दुआ मांगते हैं..
दिल से मांगो तो हर दुआ कबूल होती है,
दिल से कभी किसी के लिए कुछ मांग कर तो देखो..
सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है.
जिसे बेटे ने माँ-बाप को भला बुरा सुनाया है,
माँ-बाप ने उसके लिए खुशियों का दुआ फ़रमाया है.
जब खुदा किसी का इम्तिहान लेता है,
उस दौर में दुआएं कबूल नही होती है.
सुनते है कि मिल जाती है हर चीज दुआ से,
वो क्यों नहीं मिलता जिसे माँगा था खुदा से.
न जाने कौन मेरे हक़ में दुआ पढ़ता है,
डूबता भी हूँ तो समुन्दर उछाल देता है.
दुआ में दोस्तों की खुशियाँ माँगता हूँ,
उन्हें खुश देखकर, मैं खुश होना जानता हूँ.
दुआओं में खुदा से कब तक तुम्हें माँगू,
इस दोस्त को अपना जीवनसाथी बना लो.
कामयाबी के हर शिखर पर तुम्हारा नाम होगा,
तुम्हारे हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना दोस्त,
दुआ है कि वक्त एक दिन तुम्हारा गुलाम होगा.
मैंने वहाँ भी तुझे माँगा था,
जहाँ लोग सिर्फ खुशियाँ माँगा करते है.
Dua Shayari Image
नहीं माँगता ऐ खुदा कि जिन्दगी सौ साल की दे,
भले ही दे चन्द लम्हों की लेकिन कमाल की दे.
तू ही मिल जाए मुझे बस इतना ही काफी है,
मेरी हर सांस ने बस यही दुआ मांगी है,
जाने क्यूँ दिल खिंचा जाता है तेरी तरफ,
क्या तूने भी मुझे पाने की दुआ मांगी है.
वफ़ाओ की बातें की जफ़ाओ के सामने,
ले चले हम चिराग हवाओं के सामने,
उठे है जब भी हाथ बदली है किस्मतें
मजबूर है खुदा भी दुआओं के सामने.
चाँद निकलेगा तो लोग दुआ मांगेंगे,
हम भी अपने मुकद्दर का लिखा मांगेंगे,
हम तलबगार नहीं दुनिया की दौलत के,
हम रब से सिर्फ आपकी वफ़ा मांगेंगे.
तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए,
मै जिंदा हूँ तुम्हारी दुआ के लिए,
कर लेना लाख शिकवे हमसे,
मगर कभी खफा न होना खुदा के लिए.
ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गये,
दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं.
मैंने रब से एक गुजारिश की है,
तेरे चेहरे पे हंसी की सिफ़ारिश की है.
जीने की उस ने हमे नई ऐडा दी है,
ख़ुश रहने की उसने हमे दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है.
हमारे सब्र का इम्तिहान न लीजिये,
हमारे दिल को यूँ सजा न दीजिये,
जो आपके बिना जी न सके एक पल
उन्हें और जीने की दुआ न दीजिये.
या ख़ुदा मेरी दुआओं में इतना असर कर दे,
खुशियाँ उसे दर्द उसका मुझे नजर कर दे.
मैं उसकी जिन्दगी से चला जाऊं यह उस की दुआ थी,
और उस की हर दुआ पूरी हो यह मेरी दुआ थी.
तेरी मोहब्बत की तलब थी तो हाथ फैला दिए,
वरना हम तो अपनी जिंदगी के लिए भी दुआ नहीं करते.
दिल से मांगी दुआएं लौटती नहीं है,
माना खुदा बहुत ऊँचाई पर है.
उल्फत-ए-यार में खुदा से और माँगू क्या,
ये दुआ है कि तू दुआओं का मोहताज न हो.
दुआ शायरी
ख़ुदा तुझे खुशियों से ऐसे नवाज दें,
कि आपकी लब पर कोई दुआ न आये.
जब भी तन्हाई में आपकी याद आती है,
तब मेरे होठों पर बस एक ही फ़रियाद आती है,
खुदा आपको जिन्दगी में हर ख़ुशी दे दे
क्योंकि हमारी ख़ुशी आपके बाद आती है.
ना जाने किसने पढ़ी है मेरे हक़ में दुआ,
आज तबियत में जरा आराम सा है.
जब कभी दिल दुआ देगा,
तो नफ़रत को मिटा देगा,
ये बेचारा इंसान क्या देगा,
जो भी देगा खुदा देगा.
तुम लाख दुआ कर लो मुझसे दूर जाने की,
मेरी दुआ भी उसी खुदा से है तुझे मेरे करीब लाने की.
रब से बस यही दुआ है,
कोई ऐसा आये
जो जिन्दगी को खूबसूरत बनाये.
दुआ स्टेटस
जो लोग दूसरों को अपनी दुआओं में शामिल करते है,
खुशियाँ सब से पहले उन्ही के दरवाजे पे दस्तक देती है.
सब कुछ मांग लिया तुझ को खुदा से मांग कर,
उठते नहीं है हाथ मेरे इस दुआ के बाद.
प्यारी माँ मुझको तेरी दुआ चाहिए,
तेरे आँचल की ठंडी हवा चाहिए.
सिर झुकाने की खूबसूरती भी क्या कमाल की होती है,
धरती पर सिर रखा और दुआ आसमान में क़ुबूल हो जाती है.
दुआ कभी खाली नहीं जाती,
बस लोग इंताजर नहीं करते.
जो औरों के लिए दुआ करते है,
उनके हक़ में फरिश्तें दुआ करते है.
Dua Quotes in Hindi
न जाने कितनी दुआओं का सहारा होगा,
जब वो हमारा सिर्फ हमारा होगा.
कुछ लोग किस्मत की तरह होते है,
जो दुआ से मिलते है,
और कुछ लोग दुआ की तरह होते हैं
जो किस्मत से मिलते है.
दुआ है कि वो मेरी जिन्दगी में आये,
कब तक ख़्वाबों में उनका दीदार करें.
दुनिया में रहने की दो सबसे अच्छी जगह है,
या तो किसी के दिल में या किसी की दुआओं में.
Dua Shayari in English
Sakhat Rahon Me Bhi Aasan Safar Lagta Hai,
Ye Meri Maa Ki Duaon Ka Asar Lagta Hai.
Dil Se Bheji Hai Dua Rab Se Jaroor Takrayegi,
Mehanat Kar Raha Hoon Na Jaane Kab Takdeer Badal Jayegi.
Na Jaane Kitni Duaon Ka Sahara Hoga,
Jab Wo Hamara Sirf Hamara Hoga.
जिन्दगी भर तेरी ख़ुशी की दुआ करता रहूँगा,
मुझे मौत आये तुझसे पहले, अपने लिए इतनी दुआ करूंगा.
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो मुझसे खफ़ा नहीं होती.
वो दुआ करे तो बद्दुआ सी लगती है,
उसकी मोहब्बत अब सजा सी लगती है.
दुआ शायरी हिंदी
दौलत वालों को दवा मिल जाती है,
ग़रीबों के हक़ दुआएं हमेशा कबूल हो.
काश कि बचपन में ही तुझे मांग लेते,
हर चीज मिल जाती थी दो आँसू बहाने से.
काश!!! हमारी दुआओं का इतना असर हो जाये,
हमारे दिल का हाल जो है वो उनको खबर हो जाये.
.
मांगते हैं दुआ इस उम्मीद के साथ,
मिल जाए तू और ज़िन्दगी बन जाए..
दुआ है मेरी कि हिफाज़त रहे हमेशा,
एक आप और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा..
कहते हैं कि दिल से मांगो तो हर दुआ कबूल होती है,
क्यों न इस बार तुम्हें मांग कर देखूं..
तेरी यादों के सिवा इस दुनिया में रखा क्या है,
तेरी बीती बातों के बिना और कुछ भी नहीं..
जहाँ भी रहे तू हमेशा खुश रहे,
मेरे होठों पर दुआओं के सिवा और कुछ भी नहीं..
दुआ है मेरी रब से…
दिल मिले किसी को तो किसी को दिलदार मिले,
किसी को मिले गुल तो किसी को गुलजार मिले,
फूल मिले किसी को तो किसी को फूलों का हार मिले,
दुआ है मेरी रब से कि मुझे आप सबका प्यार मिले।
Thank for read Best Dua Shayari in Hindi with Image
other shayari :
50+ Love Shayari in English with Image
Top 60 Sister and Brother Shayari in Hindi with Image
Best 60 Breakup Shayari Hindi with Image
Comments
Post a Comment