Love Shayari in Hindi for Girlfriend : In his post we share with you best Love Shayari in Hindi for Girlfriend & Boyfriend so you enjoy this post or definitely you will learn something good from Love Shayari in Hindi for Girlfriend & Boyfriend . Shayari is the best thing to enjoy with your friend by share this Love Shayari in Hindi for Girlfriend & Boyfriend .
Love Shayari in Hindi for Girlfriend & Boyfriend is the best shayari lot of people follow and read or even people like to learn this Love Shayari in Hindi for Girlfriend & Boyfriend due o their passion. This is Love Shayari in Hindi for Girlfriend & Boyfriend you can use it for your with your school projects. from Love Shayari in Hindi for Girlfriend & Boyfriend you will learn real meaning of life. you can share these shayari with your friends on social media.
We make it simple for you to find the best Love Shayari in Hindi for Girlfriend & Boyfriend so let’s start to read….
Love Shayari in Hindi for Girlfriend Image
Love Shayari in Hindi for Girlfriend Images
Love Shayari in Hindi for Girlfriend
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा!!
एक तो तेरी आवाज़ याद आएगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,
दिन ढल जायेगा रात याद आएगी,
हर लम्हा पहली मुलाक़ात याद आएगी!!
तुझसे ही हर सुबह हो मेरी,
तुझसे ही हर शाम,
कुछ ऐसा रिश्ता बन गया तुझसे,
की हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम!!
अपनी निगाहों से ना देख खुदको,
हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा,
सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू,
मेरी नज़र से देख चाँद तेरा टुकड़ा लगेगा!!
घर से बाहर कॉलेज जाने के लिए वो नकाब मे निकले,
सारी गली उनके पीछे निकली,
इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से,
और हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली।
छुपा लेता तुम्हें अपनी बाहों में,
हवा भी गुजर जाने के लिए इज़ाजत मांगें,
हो जाए तेरे इश्क में मदहोश इस तरह की,
होश भी वापस आने की इज़ाजत मांगें!!
तुझे देखु तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है,
तेरे बिना दिल को चैन कहाँ आता है,
तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन,
तेरे बिना यह संसार आवारा नज़र आता है!!
Mare dil par likhi har
Baat khas hai,
Shayad pahle pahle
Pyar ka yahi Aahsas hai ।
Teri surat ki ab kya tarif karu
Mare alfaz hi khatm ho jate hai
Tere adaye dekh kar hi ham
Ghayal se ho jate hai. ।।
Kya batau tumhe mera
Pyar kaisa hai
Chand jaisa nahi
Wo to chand uske jaisa hai ।।
Kaise bhula skte hai tujhe tu
Meri sanso se wakif hai ,
Ab sans hi lena chor de
Ye na mumkin hai ।।।
Ham bhi khareedne gye the bazar mai
Ishq ko
Par teri khubsurati par ham hi
Bik gye ।।।
Jab gup chuf ankho se pyar ki
Shuruwat hoti hai ,
Teri mohabbat mai ase kho jate hai
Na jaane subah se sham ho jate hai ।।
Hame nahi tha malum ki mohabbat
Bhi kya cheez hai ,
Ek din tum hame mil gye
Mohabbat hi zindagi ban gyi ।।
Teri mohabbat ko hamne khuda
Mana hai
Patharo se to log bhi duwa
Mangte hai
Hamne aksar is pyar ko hi pooja hai
Jamana chaye kuch bhi kahe hamne
Sachii mohabbat ki hai
Teri mohabbt mai itna pyar tha ki
Jamane se lad gye ।।
तेरी चाहत मैं जब से दीवाना हुआ
सच बातये तो जीना मुश्किल हो गया।।
मेरी चाहत इतनी हो तुजसे की ये लम्हा ना गुजर जाए
मेरा हाथ तू अगर थाम ले तो मुझे जीना आ जाये।।
तेरा प्यार अगर मुझे मिल जाए तो मैं संभल जाऊ
मुझे थोड़ा जीना सीखा दे तो मैं तेरा हो जाऊं।।
तू है तो मेरी जिंदगी मैं एक नया रंग आया
वरना ज़िन्दगी अकेले ही चल रही थी कोई तो संग आया
कुछ ऐसा कर सवाल की मैं तेरा हो जाऊ
मैं तेरे प्यार मैं हु बेहाल की तेरा हो जाऊं।।
तेरी चाहत मैं सब कुछ भूल गए
तेरे खावबो मैं इतना खो गए
इस जमाने से सब कुछ बोल गए ।।
दीवानगी मे कुछ एसा कर जाएंगे,
महोब्बत की सारी हदें पार कर जाएँगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे,
और सांस बनकर हम आएँगे!!
मोहब्बत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको, हमारा ये पैगाम है,
“वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो”
जो है दिल में बता कर तो देखो,
चाहत को होंठों पे लाकर तो देखो,
सब कुछ मिल जाएगा उसी पल,
लेकिन मोहब्बत को एक बार जताकर तो देखो।
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड हिंदी 2021
सिर्फ मोहब्बत को पाना ही मोहब्बत नहीं होती,
कभी तुम भी कर लेते ऐतबार तो ये दूरी ना होती,
माफ़ कर देना गलतियों को मेरी ,
तुम्हे चोट पहुंचे ऐसी कभी मेरी तमन्ना नही होती!!
आसमां से ऊँचा कोई नहीं,
सागर से गहरा कोई नहीं,
यूँ तो मुझको सभी प्यारे है,
पर आपसे प्यारा कोई नहीं!!
जरुरी तो नही के इंसान प्यार की मूरत हो,
जरुरी तो नही के इंसान अच्छा और खुबसूरत हो,
पर सब से सुंदर वो इंसान है,
जो आपके साथ हो जब आपको उसकी ज़रूरत हो।
रोती हुई आँखों में इंतज़ार होता है,
ना चाहते हुए भी प्यार होता है!!
क्यूँ देखते है हम वो सपने,
जिनके टूटने पर भी उनके सच होने का इंतज़ार होता है!!
आशिक़ मरते नही दफनाए जाते है,
आशिक़ मरते नही दफनाए जाते है ,
कब्र खोलके देखो तो इंतजार में पाये जाते है !!
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियों की आदत हो गयी है,
न शिकवा रहा, न शिकायत किसी से,
अगर है तो एक मोहब्बत,
जो इन तन्हाइयों से हो गई है।
नजर चाहती है दीदार करना,
दिल चाहता है प्यार करना,
क्या बताये इस दिल का आलम,
नसीब मे लिखा है इतजार करना।
एक बार करके एतबार लिख दो,
कितना है मुझसे प्यार लिख दो,
कटती नहीं यह जिंदगी अब तेरे बिन,
कितना और करूं इंतजार लिख दो।
intezaar sad love shayari hindi mein
रोती हुई आँखों मे इंतज़ार होता है,
ना चाहते हुए भी प्यार होता है,
क्यूँ देखते है हम वो सपने,
जिनके टूटने पर भी उनके सच होने का इंतज़ार होता है!!
हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते है!
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक़्त तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते है।
तेरी पलकों पे ख्वाब रख गया कोई,
तेरी सांसों पे नाम लिख गया कोई!!
चलो वादा रहा भूल जाना हमें,
अगर हमसे अच्छा यार तुम्हें मिल गया कोई !
ना जाने किस शख्स का इंतज़ार हमें आज भी है,
सुकून तो बहुत है पर दिल बेकरार आज भी है!!
तुमने हमे नफरतों के सिवा कुछ नही दिया लेकिन,
हमें तुम्हारी नफरतों से प्यार आज भी है!!
आप खुद नहीं जानते आप कितने प्यारे हो,
जान तो हमारी पर जान से प्यारे हो,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
आप कल भी हमारे थे आज भी हमारे हो।
दुआ में मांग चुके है तुझे…
कबूल होने का इंतजार हमें उम्र भर रहेगा।
वो मोहब्बत हमसे कुछ इस तरह से करते है,
बात नहीं करते हमसे पर हमारी शायरी का इंतजार करते है।
मिला होगा वो किसी को बिन मांगे ही,
हमे तो इबादत से भी इंतज़ार ही मिला है।
मोहब्बत सब्र के अलावा कुछ नहीं,
हमने हर इश्क़ को इंतज़ार करते देखा है।
इंतजार हार गया है क्योंकि किसी की जिद,
किसी के दर्द से बड़ी हो गई।
लम्हें जुदाई को बेकरार करते हैं,
हालत मेरे मुझे लाचार करते हैं!
आँखे मेरी पढ़ लो कभी,
हम खुद कैसे कहे की आपसे प्यार करते हैं!!
दिल की हसरत जुबान पे आने लगी,
तूने देखा और जिंदगी मुस्कुराने लगी!
ये इश्क की इन्तहा थी या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में सूरत तेरी नज़र आने लगी !!
तेरे हर गम को अपनी रूह में उत्तर लूँ,
जिंदगी अपनी तेरी चाहत में सवार लूँ!
मुलाक़ात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उमर बस एक मुलाक़ात में गुज़ार लूँ!
हाथों की लकीरों पर ऐतबार कर लेना,
भरोसा हो तो हदों को पार कर लेना!
खोना-पाना तो नसीब का खेल है,
दिल जिसे अपना ले उसी से प्यार कर लेना!!
जब उस की धुन में रहा करते थे,
हम भी चुप चाप जिया करते थे,
आँखों में प्यास हुआ करती थी,
दिल में तूफ़ान उठा करते थे,
लोग आते थे ग़ज़ल सुनने,
हम उसकी बात किया करते थे,
सच समझते थे उसके वादों को,
रात दिन घर में रहा करते थे,
किसी वीराने में उसे मिल कर,
दिल में क्या फूल खिला करते थे,
अपना घर सजाने की खातिर,
हम उसका नाम लिखा करते थे,
कल उसे देखा तो याद आया,
हम भी कभी मोहब्बत किया करते थे!!
उदास लम्हों का ना कोई मलाल रखना,
तूफान में भी वजूद संभल कर रखना!
हमारे लिए पूरी जिंदगी हो आप,
बस यही सोच कर अपना ख़याल रखना!!
पास नहीं हो फिर भी तुम्हें प्यार करते है,
देखकर तस्वीर तुम्हारी तुम्हें याद करते है,
दिल में इतनी तड़प है,
के हर वक्त तेरे मिलने की फरियाद करते है!!
आँखों से कहो प्यार का अंदाज ना बदलें,
साँसो से कहो दर्द का साज़ ना बदलें,
आयेगा कभी प्यार का मौसम भी किसी रोज़,
धड़कनों से कहो रूह का हमराज ना बदलें।
हर पल उससे मिलने की चाहत क्यों होती है,
हर पल उसकी ज़रुरत क्यों होती है,
जिसे हम पा नहीं सकते,
खुदा जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती है।
दो कदम तो सब चल लेते है पर,
जिंदगी भर कोई साथ नहीं देता,
अगर रोने से भूला दी जाती यादें,
तो हंसकर कोई गम न छुपाता।।
काश कोई होता.. काश कोई होता..
जो गले लगा कर कहे की पागल रोया ना कर…
मुझे भी तेरे दर्द से दर्द होता है।
Love Shayari in Hindi for Boyfriend
Subah shaam tujhe yaad Karte hai humo
Aur kya batayen ki tumse Kitna pyar karte hai hum
Tere Bina Jeena Bahut Mushkil Hai ,
Aur Ye Tujhe Batana Aur Bhi Mushkil Hai ..
Jisse Mohabbat Ki Jaati Hai Uski Izzat To
Mohabbat Se bhi –Badh Kr Ki Jaagi Hai-
Kaash tum or main ek saath Mkhade Ho ..
Or fakeer aa kar kahe allah jodi salamat rakhe ..
Agar agle janam mein Bhi
mohabbat ho mujhe To sirf tumse ho
Ye dil tujhe itni shiddat se Chahta hai
ki Har dua mein tera hi naam Aata hai
Bohot choti si list hai meri Khwahishon
ki Pehli khwahish bhi tum Akhiri bhi tum
Kisi ko pyar karna Aur usi se pyar
paana Bohot kam logo ke naseeb mein Hota hai
Pta Hai Hume Pyar Karna Nahi Aata Magar
Jitna Bhi Kiya Hai Sirf Tumse Kiya Hai
Kisi larki ko apni Gf tab hi banana Jab
tum use Apni Life partner
banane ki himmat Rakhte ho
Nahi ho sakti mohabbat Kisi aur
se maine ye dil Humesha ke liye
tumhare Naam kar diya hai
HAD SE CHAL AAJ GUZAR CHALTE HAI,
CHAHATO KE DIYE ME CHAL DONO JALTE HAI,
HO KAR AAJ IS KADAR EK DUSRE KE
IS DUNIYA KO CHAL BHUL CHALTE HAI.
“कोई नही था, कोई नही होगा, तुमसे ज्यादा मेरे दिल के करीब।”
“हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देर तक नाराज नही रह सकते, क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में मेरी जान बसती है।”
Dear Jaanu Ruth Na jana , Tumse He to Milta Hai Mujhe Shayari Krne Ka Bahana .
“ये न सोचा कभी हमने कि हमने दोस्तों’ से लिया क्या है हमने तो खुद से पूछा सदा कि हमने उनको दिया क्या है !”
Tu Mujhe Mile Ya Na Mile Par Tujhe Life Mai Har Khushi Mile .
गिरती हुई बारिश और
बारिश में तुम तो बहाना है
तुम्हारे लबों पर गिरे जो बारिश की बूँद
उसे लबों से उठाना है
ज़िन्दगी में नहीं है डर
तेरा साथ है अगर
तू जब आये सामने
तो हो जाता है मेरा Background Blurr ?
डर लगता है तेरे रूठ जाने से
तेरी मौजूदगी ही काफी है
जो मुझे तेरे होने का अहसास दिलाती है
कौन कहता है
दो जिस्मों का एक होना ही ज़रूरी है मोहब्बत
मोहब्बत तो अहसास से की जाती है
मेरी ज़िंदगी के हिस्से की धुल हो तुम
जो दिल में खिले वो फूल हो तुम
अब मेरे हर लम्हे में क़ुबूल हो तुम
तेरी बाहों का अहसास हो
तू मेरे पास हो
तेरी वफाओं से ऐसी खुशियां मिले मुझको
जब तू दूर हो तब भी तेरी कमी का अहसास न हो
तेरे साथ बिताया हुआ
एक एक पल मेरे लिए खास है
तू मेरी यादों के बहुत पास है
तेरे साथ जीने मरने की कस्मे खाना
बस तू साथ है तो सब साथ है
बोलो तुमसे कह दूँ
वोही जिसमे है सिर्फ मैं तू
वो जो तीन अक्षर वाला होता है
अरे वही I Love You
मेरे लबों पे बस तेरा नाम हो
मोहब्बत में ऐसा अपना काम हो
हीर राँझा की मिसाले लोग भूल जाएँ
अपनी मोहब्बत ही इतनी खास हो
मैं तेरी जान
तू है मेरा जानू
खुले आसमान के नीचे हाथ पकड़ के तेरा
देखें रोमांटिक चाँद
जब भी सपना देखा
उस सपने में आपको देखा
जिस ख़ुशी ने मेरे दरवाज़े पर दस्तक दी
उस ख़ुशी को अपने भेजा
नफरत तो सबने की थी मुझसे मगर
उन सब में सिर्फ आपकी आँखों में मैंने प्यार देखा
आसमान में छेद कर दूँ एक तारे के लिए
ज़िन्दगी आगे रख दूँ सारी तुम्हारे लिए
और आपके लिए मैं क्या कहूं
हम आपके हैं और आप हमारे लिए
हमारी सारी
ये चलती हवा भी मन्द हो गई
क्या बताऊँ ये हालत आपको मेरे कि
आपको देखते ही मेरी धड़कनें बंद हो गई
तुम्हारा दिल मेरे पास हो
तुम्हारी याद मेरे साथ हो
तुम्हें चाहे हम हैं कदर
तुम न हो तब भी तुम्हारी बात हो
चाँद नहीं चांदनी हो तुम
राग नहीं रागिनी हो तुम
मेरी ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाने वाले
कोई गैर नहीं अपनी हो तुम
आसमान में तारे कम है तुम्हारे लिए
ज़मीन भी कम है तुम्हारे लिए
देना तो बहुत कुछ चाहते हैं मगर
क्या करें कम्बख्त ये सारे काम हैं तुम्हारे लिए
ख़ुशी की खबर देने तेरे घर आएंगे
अँधेरे से भरे घर को चिराग से जलाएंगे
हमेशा नज़र चुराए रहते हैं आप
कभी नज़रें उठा के देखिये
हर जगह हम हम नज़र आएंगे
हम आप पर मरते हैं मर जायेंगे
तुम्हे पाने के लिए कुछ भी कर जायेंगे
चाहते तो बेइन्तेहा हैं आपको हम कि
हम आपके लिए सारी दुनिया से लड़ जायेंगे
चाँद चांदनी के लिए लाये थे
ज़मीन पर सितारे समाये थे
दीवाने तो पहले से थे आपके हम
तभी तो हम आपके दीदार करने घर आये थे
सुबह में देखूं शाम में देखूं
तेरा प्यारा सा चेहरा मैं चाँद में देखूं
तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूँ मैं
तेरा चेहरा मैं सरे जहाँ में देखूं
जो इश्क़ है तुम्हारा बड़ा बेदर्द है
कहीं तुमसे ना हो जाये इसका हमें डर है
जिस बात का डर था वही हो गया
लो कम्बख्त इस दिल में तुम्हारा घर हो गया
चलो माना कि
राज़ किसी को बताया नहीं जाता
मगर मेरी जान
अपने हमराज़ से छुपाया भी नहीं जाता
अहसासों की किताब पलट के देखना मैं मिलूंगा
तुम्हारे साथ ज़िन्दगी भर चलूँगा
तुम्हारा साथ दूंगा किताब में पन्नों की तरह
तुमसे जुड़ हर तुम्हारा हर दर्द सहूंगा
“ना जाने इतनी मुहब्बत कहां से आई है उसके लिये, कि मेरा दिल भी उसकी खातिर मुझसे रूठ जाता है”
Thanks for read Love Shayari in Hindi for Girlfriend & Boyfriend with Image other shayai
Gulzar Shayari in Hindi on Life & Love with Image
नया 50 Get Well Soon in Hindi with Image
Top 100+ Wedding Anniversary Wishes in Hindi with Image
नया 50 Birthday Wishes for School Friend in Hindi
Good Night Messages for Friends in Hindi
Comments
Post a Comment