Best Radha Krishna Shayari in Hindi with Image

Radha Krishna Shayari : In his post we share with you best Radha Krishna Shayari in Hindi so you enjoy this post or definitely you will learn something good from Radha Krishna Shayari in Hindi . Shayari is the best thing to enjoy with your friend by share this Radha Krishna Shayari in Hindi .

Radha Krishna Shayari in Hindi is the best shayari lot of people follow and read or even people like to learn this Radha Krishna Shayari in Hindi due o their passion. This is Radha Krishna Shayari in Hindi you can use it for your with your school projects. from Radha Krishna Shayari in Hindi you will learn real meaning of life. you can share these shayari with your friends on social media.

We make it simple for you to find the best Radha Krishna Shayari in Hindi for Girlfriend so let’s start to read….

Radha Krishna Shayari Image

for more : Radha Krishna Shayari Image

Radha Krishna Shayari

पहचान सबसे हमारी पर भरोसा सिर्फ तुम पर है सांवरिया

कमाई की परिभाषा सिर्फ धन से ही तय नहीं होती तजुर्बा रिश्ते प्रेम सम्मान और सबक सब कमाई के ही रूप है

आनंद आनंदघन घनश्याम से जुड़कर ही मिलेगा व्यर्थ में कहीं और खोज कर समय का नुकसान नहीं करना चाहिए

मेरी चिंता हरि करें मैं तो करूं हरि चिंतन, हरि को हरि करें, मैं रहूं निश्चिंत

श्रद्धा का मतलब है आत्मविश्वास, और आत्मविश्वास का मतलब है, भगवान में विश्वास

किसी को हराना, अहंकार है. लेकिन खुद को उससे बेहतर बनाना, संस्कार है

जीवन में सब कुछ ख़त्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता, हमेशा एक नई शुरुआत हमारा इंतजार कर रही होती है

प्रेम में कोई वियोग नहीं होता है, प्रेम ही अंतिम योग है, अंतिम मिलन है

मन भूल मत जइयो श्रीराधारानी के चरण

प्रत्येक कर्म बीज के समान होता है, जैसा आप बीज बोएंगे वैसा ही फल पाओग

इस दुनिया में कोई भी व्यक्ति शुद्ध और परिपूर्ण नहीं है, यदि आप लोगों को उनकी छोटी गलतियों के लिए अनदेखा करते हैं, तो आप हमेशा अकेले रहेंगे । इसलिए आलोचना कम करें और प्यार ज्यादा करें।

वो व्यक्ति सफल होता है, जो खुद के ऊपर फेंके पत्थरों से नीव तैयार कर लेता है

परिवार के साथ धैर्य प्यार कहलाता है, औरों के साथ धैर्य सम्मान कहलाता है, स्वयं के साथ धैर्य आत्मविश्वास कहलाता है, भगवान के साथ धैर्य को आस्था कहा जाता है

जब इंसान को गंदे और मैले कपड़ों में शर्म आती है तो, गंदे और मैले विचारों में भी आनी चाहिए..

कभी कभी हम गलत नहीं होते है, लेकिन हमारे पास वो शब्द ही नही होते जो हमें सही साबित कर सके

मन का भगवान में लगना अच्छा संकेत है, पर यदि मनके साथ ही तन को भी भगवदीय कार्यों में लगा दिया जाय तो मन कहीं भी भटकेगा ही नहीं।

लफ्ज़ कम हैं, मगर कितने प्यारे हैं तुम हमारे हो, हम तुम्हारे हैं

जो अपने मन पर नियंत्रण नहीं रखता ,वह स्वयं का शनै शनै शत्रु बनता जाता है।

राधा कृष्ण की शायरी फोटो
प्रेम में कोई वियोग नहीं होता ,प्रेम ही अंतिम योग है ,अंतिम मिलन है।

सुनो कान्हा,
जिस पल कोई आस न हो,
उस पल भी तुझसे आस बाकि हो !
मुझमे तेरी एक साँस बाकि हो !

तेरी भोली सी सूरत साँवरिया..
मेरे दिल में बसी जा रही है..
अब तो पहले से भी कहीं ज़्यादा..
न जाने क्यों याद आ रही है

राधा कृष्ण की शायरी फोटो
तुम कृष्ण जैसे हो सबके दिल को भाते हो।
मैं राधा जैसी हूं सिर्फ तुमसे दिल लगाती हूं।।

प्रीत में तेरी कान्हा मैं अब पागल सी होने लग गयीं हूँ
बंसी की धुन सुनके मधुर मैं दिन रात थिरकने लग गयीं हूँ।

पांडवो सी विवशता आएगी ..
तो हिस्से में कृष्ण भी आएंगे ||

बीता हुआ कल जीवन को समझने का अच्छा मौका है और आने वाला कल जीवन को जीने का दूसरा मौका ||

तेरे सीने से लग कर तेरी धङकन बन जाऊँ,
तेरी साँसो मेँ घुल कर खुशबू बन जाऊँ।
हो ना फासला कोई हम दोनो के दरम्याँ
मैँ… मैँ ना रहुँ कान्हा.. बस तुँ ही तुँ बन जाऊँ।

राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण
दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं
राधे कृष्ण राधे कृष्ण।

संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे
शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे

प्यार में कितनी बाधा देखि ,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखि ||
जय श्री कृष्णा – राधे राधे

इंसान भगवान से सब माँगता है, कभी किसी को भगवान से भगवान को माँगते देखा है ?

“व्यक्ति” जीवन में गलतियाँ करके उतना दुखी नहीं होता, जितना कि वह उन गलतियों के बारे में बार-बार सोचकर दुखी होता है।

 

जहाँ श्रीकृष्ण हैं, वहाँ रमणीयता है, मधुरता है, सुन्दरता है, समरसता है इन सब का स्रोत श्रीकृष्ण ही हैं।

जब तक भगवान से सम्बन्ध नहीं बनता तब तक आँखों को केवल लौकिक ही दिखता है, भगवान से सम्बन्ध स्थापित होते ही भक्त की दृष्टि में आलौकिकता आ जाती है।

अपने आपको किसी भी ‘काम’ में ‘व्यस्त’ रखें. क्योंकि ‘व्यस्त’ आदमी को ‘दुखी’ होने का समय नहीं मिलता है

जो दौड़ कर भी ना मिला वो संसार का तृष्ण है, जो बिना दौर के प्रेम मिल जाये वो राधा का कृष्ण है

Jo daur kar bhee naa mila vo sansaar ka trishn hai, jo bina daur ke prem mil jaye vo radha ka krishan hai

अधूरा है इश्क़ मेरा तेरे नाम के बिना, जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना

Adhura hai ishq mera tere naam ke bina, jese adhuri hai radha sham ke bina.

जिस पर राधा को मान है, जिस पर राधा को गुमान है, ये वही श्री कृष्णा है जिसके दिल में हर जगह राधा विराजमान है

Jis par radha ko maan hai, jis par radha ko gumaan hai, ye wahi shri krishna hai jiske dil me har jagha radha virajmaan hai.

प्यार में ना जाने कितनी बाधा देखि, फिर भी कृष्ण के साथ हरदम राधा देखि

Pyar me naa jaane kitni badha dekhi, phir bhee krishan ke sath hardam radha dekhi.

एक तुम्हारे ख्याल में ना जाने कितने ख्याल छोरे है सांवरिए

Ek tumhare khayal me naa jaane kitne khayal chodi hai saawariya!

ख़्वाहिश बस इतनी सी..चाहिए एक छोटा सा पल, और साथ सिर्फ तुम सिर्फ तुम!

khaawish bas itni si..chahiye ek chota saa pal, aur sath sirf tum sirf tum.

सफर में होती है पहचान के कौन कैसा है, ये आरज़ू थी सावरे…मेरे साथ तू सफर करता!

Safar me hoti hai pehchan ke kaun kesa hai, ye aarju thee saaware…mere sath tu safar karta!
गर तेरी बंदगी ना होती सावरे…तो ये ज़िंदगी ज़िंदगी न होती!

Gar teri bandgi na hoti saawre…Toh ye zindgi zindgi na hoti.

यूँ ना कहो के ये सिर्फ किस्मत की बात है , मेरी उंचाइयो में सिर्फ राधे कृष्ण का हाथ है!

Yun naa kaho ke ye sirf kismat ki baat hai , meri unchaiyo me sirf radhe krishan ka hath hai.

में राधा नहीं मीरा बनूँगी, तू मेरा हो न हो, में तो बस मुरली वाले तेरा नाम जपूंगी!

Me Radha nahi Meera banungi, tu mera ho na ho, me toh bas murli wale tera naam japungi.

ग़जब की मोहब्बत है वो, जिसमे साथ रहने की कोई उम्मीद ना हो, फिर भी प्यार बेशुमार हो!

Ghajab ki mohabbat hai vo, jisme sath rahne ki koi ummid naa ho, phir bhee pyar besumaar ho.

खुद को तुम से जोड़ दिया साँवले, बाकि तुम पर सब छोड़ दिया।

Khud ko tum se jod diya saawale, baki tum par sab chod diya.

राधा राधा जपने से हो जायेगा तेरा उद्धार, क्योंकि यह वही नाम है जिससे श्री कृष्ण को है प्यार।

Radha Radha japne se ho jayega tera udhaar, kyunki yeh wahi naam hai jisse shri krishan ko hai pyar.

बड़ी बरकत है तेरे इश्क़ में कान्हा, जब से हुआ है कोई और दूसरा दर्द ही नहीं भाता!

Badi barkat hai tere ishq me kanha, jab se hua hai koi aur dusra dard he nahi bhata.

देने के लिए दान, लेने के लिए ज्ञान, और त्यागने के लिए अभिमान सर्वश्रेष्ठ है।

मुझे बैकुंठ भी मिले तो नहीं जाना, अपने ब्रजराज के इन चरणों की धुली से शोभित श्री वृंदावन धाम में जीना मरना है।

इश्क़ ही इबादत होने लगा है इंतज़ार फ़कत एक जन्म का नहीं लगता…

जीवन में, आपको एहसास होगा कि आप जिस किसी से भी मिलेंगे उसके लिए एक भूमिका है। कुछ आपको परखेंगे, कुछ आपका उपयोग करेंगे, कुछ आपको प्यार करेंगे, और कुछ आपको सबक

Thank for read Best Radha Krishna Shayari in Hindi with Image

other shayari :

Top 60 Papa ke Liye Shayari with Image

Top 60 Good Night Shayari in Hindi with Image

Top 60 Jokes Funny Shayari in Hindi with Image

Best 50 Short Love Shayari in English with Image

Top 60 Shayari DP in Hindi Wallpaper

 

Originally posted 2021-11-03 11:20:10.

Leave a Comment