Good Night Messages for Friends in Hindi : Today in this post we are sharing with you best Good Night Messages for Friends in Hindi that put smile on your friend . Good night messages is good to wish some who special for you and in your life. So for you we have some special gift for you to wish Good Night Messages for Friends in Hindi .
Good Night Messages for Friends in Hindi is the best way to make strong relationship and if you share good night message to your friend its make special feeling for your friend and your friend start love you more ever before.
If you share our Good Night Messages for Friends in Hindi with your friend then it may helps your friend sleep with sweet dreams. You can share Good Night Messages for Friends in Hindi through any social media to your friends.
So lets start read best Good Night Messages for Friends in Hind….
Good Night Messages for Friends in Hindi Image
for more : Good Night Messages for Friends in Hindi Image
Cute Good Night Messages for Friends in Hindi
मुझे सुलाने के खातिर जब रात आती है,
हम सो नही पाते रात खुद सो जाती है,
पूछने पे दिल से ये आवाज़ आती है,
आज दोस्त को याद कर ले रात तो रोज आती है
हो मुबारक आपको ये सुहानी रात,
मिले ख़्वाबों में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी प्यारी सी आँखें,
तो ढेरों खुशियां हो आपके पास
टाला प्यारी सी दोस्ती को सलाम हमारा
आप कैसे हो,सवाल हमारा
याद करते रहेंगे ये वडा हमारा
फिलहाल कबुल कीजिए गुडनाईट हमारा
न जाने क्या कशिश है
इन खयालो में
कुछ लोग हमसे दूर होकर भी
कितने आपने है
आसमा से ऊंचा कोई नहीं
सागर से गहरा कोई नहीं
वैसे तो मुझको सभी दोस्त प्यारे है
पर आपसे प्यारा कोई नहीं
Good Night Images
Good Night Images
ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारों की महफ़िल संग रौशनी देना,
छुपा लेना अंधेरे को, हर रात के बाद,
एक खूबसूरत सवेरा देना
दोस्ती की वजह नहीं होती ,
दोस्ती सजा नहीं होती ,
दोस्ती में होती है ईमानदारी ,
दोस्ती में दुनियादारी नहीं होती ,
दोस्त जान से प्यारा होता है ,
दोस्त से जान प्यारी नहीं होती
थोड़े से अँधेरे में रात नहीं होती
सबके चेहरे में वो बात नहीं होती
ज़िन्दगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते है
क्या करे उन्ही से आजकल मुलाक़ात नहीं होती
नींद का साथ हो,
सपनो की बारात हो,
चाँद सितारे भी साथ हो,
और कुछ रहे न रहे,
पर हमारी यादे आपके साथ हो.
ज़िन्दगी मैं हज़ारो दोस्त बनाओ’
पर उन हज़ारो दोस्तों मैं
एक दोस्त ऐसा बनाओ की
जब हज़ारो लोग आपके खिलाफ हो
तो वो आपके साथ हज़ारो के खिलाफ हो
चाँद सितारों सब तुम्हारे लिए
सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए
भूल न जाना तुम हमको
इसलिए गुड नाईट हमारी तरफ से
हर एक सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता!!
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता!!
जो चाँद रोशन करता है रात भर संसार को!!
हर रात वो भी तो कभी पूरा नहीं होता!!
Good Night Sweet Dreams
उनकी आँखों से कब इजहार होगा!!
दिल की किस धड़कन में हमारे लिए प्यार होगा!!
गुजर रही है रात उनकी यादो में अक्सर!!
कभी तो उनको भी हमारा इंतजार होगा!
ख्वाहिशों की लहरों में सब मोती तेरे नसीब के हो!!
तेरे चाहने वाले हमसफर तेरे हर दम बहुत करीब हो!!
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम हमेेशा!!
कि तेरी हर दुआ हर ख्वाहिश हमेशा कबूल हो!!
शुभ रात्रि!!
जब किसी की याद बहुत सताए!!
हवा जब बादलों को ही सहलाए!!
कर लो आँखे बंद और सो जाओ यारों!!
क्या पता जिस का ख्याल हैं!!
वो ख्वाबों में ही आ जाए!!
इससे पहले के रात हो जाए!!
क्यों न एक मुलाक़ात हो जाए!!
अपने मोबाइल से एक प्यारा सा मेसेज ही कर दीजिए!!
जिससे शोर भी न हो और बात भी हो जाए!!
Have a wonderful Sleep
रात का चाँद तुम्हें सलाम करेगा!!
परियों की आवाज़ तुम्हें याद केेरेगी!!
सारी दुनिया को खुश रखने वाला वो रब!!
हर पल तुम्हारी खुशियों का ख्याल करेगा!!
जहाँ भी रहे आप वहाँ मेरी दुआओं की छाँव हो!!
वो शहर हो फिर चाहे वो गाँव हो!!
तेरी आँखों में कभी कोई गम ना हो!!
हमारी बस यही दुआ हैं तेरी खुशियां कभी कम ना हो!!
Good Night Sweet Dreams
तेरी चाहत तेरी आदत की अदा काफी है!!
जिंदा रहने के लिए बस तेरी वजह ही काफी है!!
बे-वजह हाथ उठाने की ज़रूरत नहीं है मुझपे!!
दिल से मांगी हुई बस एक दुआ ही काफी है!!
ओ हसीन चाँद मेरे यार को एक तोहफा देना!!
लाखो तारो की सजी महफिल के साथ रौशनी देना!!
अँधेरे को तुम छुपा लेना ऐसा!!
हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना!!
सोती हुई आँखों को सलाम हैं हमारा!!
मीठे सुनहरे सपनों को आदाब हैं हमारा!!
दिल में रहे प्यार का अहसास सदा जिंदा!!
आज की रात का यह पैगाम हैं हमारा!!
रात को रात का तोहफा नहीं देते!!
फूल को फूल का तोहफा नहीं देते!!
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है!!
चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते!!
Sweet Night For You
ख़ुशी से बीते हर शाम हो आपकी!!
हर सुहानी सी रात हो आपकी!!
यही बस आरज़ू है हमारी कि!!
जिस चीज पर भी पड़े नजर आपकी!!
अगले ही पल वो हो जाये आपकी!!
जब रात को आपकी याद आती है!!
सितारों में बस आपकी तस्वीर नजर आती है!!
खोजती रहती है निगाहे उस चेहरे को!!
याद में जिसकी बस सुबह हो जाती है!!
Sweet Night For you
पलकों में कैद कुछ सपने हैं!!
कुछ बैगाने और कुछ अपने हैं!!
ना जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में!!
कुछ लोग हमसे दूर होकर भी कितने अपने हैं!!
चाँद निकल आया बिखर गए सितारे!!
सो गए पंछी देखो नजारे!!
खो जाओ तुम भी मीठे ख्वाबो में!!
देखो रात में सपने प्यारे-प्यारे!!
Good Night Sweet Dreams
तेरे बिना कैसे गुजरेंगी यह राते!!
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी यह राते!!
बहुत लंबी है घड़िया इंतजार की यार!!
करवट बदल-बदल कर कटेंगी यह राते!!
साथ ना छूटे कभी आप से बस यह दुआ करता हूँ!
आपका हाथ रहे मेरे हाथ में बस यही फरियाद करता हूँ!
हो भी जाये अगर कभी दूरी हमारे दरमियान आपका!
दिल से ना हों जुदा रब से बस यही इल्तिजा करता हूँ!
चाँद भी खामोश है रात भी खामोश है!!
पर दिल में शोर हो रहा है!!
कहीं ऐसा तो नही एक प्यारा सा दोस्त!!
बिना गुड नाईट कहे ही सो रहा है!!
Have a wonderful Sleep
कभी आपसे हम खफा हो नहीं सकते!!
किया हैं वादा तो बेवफा हो नहीं सकते!!
भले ही आप हमें भुलाकर सो जाइए!!
हम आपको याद किए बिना सो नहीं सकते!!
Sweet Night For you
देखिए फिर से वो रात आ ही गई!!
तनहाइयो में वक्त बिताने की वह बात आ ही गई!!
हम तो यूँ ही बैठे थे सितारों की पनाह में!!
चाँद को देखा तो आपकी याद आ ही गई!!
कितना अच्छा होता अगर तू चाँद और मै सितारा होता!!
आसमान में कही हमारा भी प्यारा सा आशियाना होता!!
लोग तुम्हें सिर्फ दूर से ही देखते!!
नजदीक से देखने का हक बस हमारा होता!!
Sweet Night For You
पता नही हमे की कौन सी बात आखरी हो!!
ना जाने कौन सी मुलाकात ही आखरी हो!!
इसलिए सबको याद करके ही सोते है हम!!
पता नही जिंदगी मे कौन सी रात ही आखरी हो!!
चाँद ने मुझसे अभी-अभी कहाँ!!
बाहर निकलकर देखो क्या नजारा है!!
मैने कहा रुक पहले मैं उनको गुड नाईट बोल दू!!
जो दुनिया मे मुझे सबसे प्यारा हैं!!
Good Night Sweet Dreams
आपसे मिलने के बाद हम आपको खोना नही चाहते!!
इतनी खुशी मिलने के बाद अब रोना नही चाहते!!
नींद तो बहुत है हमारी आँखों मे भी!!
मगर आपसे बात करे बिना सोना नही चाहते!!
चाँद रात का आसमान मे निकल आया है!!
साथ मे तारो की बारात भी लाया है!!
आसमान की ओर देखो जरा वो आपको!!
मेरी ओर से गुड नाईट कहने आया है!!
Have a wonderful Sleep
रात बहुत हो चुकी है अब तो सो जाइए!!
दिल के जो सबसे करीब हैं उसके खयालों मे खो जाइए!!
कर रहा होगा कोई इंतजार आपका ख्वाबों में!!
हकीकत मे ना सही ख्वाबों मे तो मिल आइए!!
आपके इंतजार का दर्द तो हम चुपचाप सहते है!!
क्योंकि आप ही हो जो हर पल हमारे दिल मे रहते हो!!
ना जाने कब हमे नींद आएगी या नही!!
मगर आप ठीक से सो सको!!
इसलिए आपको शुभ रात्रि कहते है!!
Sweet Night For You
दिल की किताब में गुलाब उनका था!!
रात की नींद में ख्वाब उनका था!!
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा!!
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था!!
Sweet Night For you
अँधेरे मे भी रात के आपके पास उजाला हो!!
हर कोई आपका चाहने वाला हो!!
वक्त गुजर जाए उनकी यादो के सहारे!!
ऎसा कोई आपके सपनों को सजाने वाला हो!!
हम खुद कुछ इस तरह खो जाते है!!
सोचते है आपको तो बस आपके ही हो जाते है!!
नींद आती नही है रातो में पर!!
आपको ख्वाबों में देखने के लिए सो ही जाते है!!
कैसे गुजरेंगी तेरे बिना यह रातें!!
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी यह रातें!!
बहुत लम्बी हैं घड़ियाँ इंतजार की जाना!!
करवट बदल-बदल कर कटेंगी यह रातें!!
Good Night Sweet Dreams
हम अपनों से कभी खफा हो नहीं सकते!
प्यार के रिश्ते कभी बेवफा हो नहीं सकते!!
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ!
हम तुम्हे याद किए बिना सो नहीं सकते!!
Good Night, Happy Dreams
आसमान के आगोश में सब समाएं हुए हैं!!
करे जो हिफाजत सबकी वो फरिश्तों की दुआएं है!!
चाँदनी लेकर यह रात आपके आँगन में आए!!
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलाए!!
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने!!
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं!!
हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता,
जो चाँद रौशन करता है रात भर सब को,
किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता।
। शुभ रात्रि ।
मीठी-मीठी यादों को दिल में सजा लेना,
साथ गुजारे पल को पलकों में बसा लेना,
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो,
मुस्कुरा के मुझे अपने सपनों में बुला लेना ।
। शुभ-रात्रि ।
कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नही और रात गुजर जाती है!!
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी आए चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं!!
हो मुबारक सुहानी रात,
ख्वाबों में भी मिले रब का साथ,
खुलें जब पलकें तो तमाम खुशियाँ हो आपके साथ…
शुभरात्रि
फिर से चमका है एक टुकड़ा चॉद का,
अपने अधूरे ख्वाब सजाने को,
रात के अंधेरे को राह दिखाने को…
शुभ रात्रि
कब उनकी आँखों से ईजहार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुजर रही है रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतजार होगा…
अंधेरी सड़क सुनसान कब्रिस्तान,
सूनी हवेली काला आसमान,
बिजली कडकी आया तुफान,
रात हो गयी सो जा शैतान…
दिल में हल्का सा शोर हो रहा है ,
बिना SMS दिल बोर सा हो रहा है .
कहीं ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त .
GOOD NIGHT किये बिना सो रहा है .
रात क्या हुयी रौशनी को भूल गए,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गए,
माना कुछ देर हम ने आपको को SMS नहीं किया,
तो क्या आप हमें याद करना भूल गए,
? Good Night Friend ?
खाली पलकें यूँ झुका देने से नींद नही आती!!
वही लोग सोते है जिनके पास किसी की यादें नही होती!!
सोचता रहा यह रात भर करवट बदल बदलकर!!
जानें वो क्यों बदल गया मुझको इतना बदलकर!!
फूलों की तरह महकते रहो!!
सितारों की तरह चमकते रहो!!
किस्मत से मिली है यह ज़िंदगी!!
खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो!!
सूरज का ढलना भी उतना ही जरूरी है!!
चाँद का निकलना भी उतना ही जरूरी है!!
ऐ वक्त तू जरा भी मत ठहर!!
उनका साथ देना भी जरूरी है!!
मुस्कान आपकी यादो से मिलती है,
दिल को राहत आपकी बातो से मिलती है,
बंद मत करना ये दोस्ती का सिलसिला,
दिल की धड़कन आपकी दोस्ती से चलती है
ज़िन्दगी मैं हज़ारो दोस्त बनाओ
पर उन हज़ारो दोस्तों मैं
एक दोस्त ऐसा बनाओ की
जब हज़ारो लोग आपके खिलाफ हो
तो वो आपके साथ हज़ारो के खिलाफ हो
कभी अँधेरा तो कभी शाम होगी
मेरी हर ख़ुशी आपके नाम होगी
कभी कुछ मांग के तो देखो यारो
होंटो पे हसी और हतेली पे जान होगी
Good Night Friend
Good Night Friend
तुम हंसो तो ख़ुशी मुझे होती है
तुम रूठो तो अंख मेरी रोती है
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है
महसूस करके देखो
‘दोस्ती’ ऐसी ही होती है
Heart Touching Good Night Messages for Friends in Hindi
Pyari si raat me Pyare sa andhre, Andhre me Pyari si need, Neend me pyare se sapno, Sapno me pyare se apno ko, pyari si “Good Night”
परियों की आवाज़ तुम्हें आदाब करे
सारी दुनिया को खुश रखने वाला वो रब
हर पल तुम्हारी खुशियों का ख्याल करे
“Good Night”
दुआ है कि आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो
प्यार भरे मीठे सपनो की बरसात हो
जिनको ढूंढ़ती रहीं दिन-भर आपकी आँखें
रब करे सपनों में उनसे मुलाक़ात हो
शुभ रात्रि
फूलों की तरह महकते रहो
सितारों की तरह चमकते रहो
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी
खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो
शुभ रात्रि
अगर रातों को जागने से होती ग़मों में कमीं,
तो मेरे दामन में खुशियों के अलावा कुछ भी न होता
Pathar Ki Duniya Zazbaat Nhi Samjhati
Dil Mein Kya Hai Vo Baat Nhi Samjhati
Tanha To Chand Bhi Sitaron Ke Beech Mein Hai
Par Chand Ka Dard Vo Raat Nhi Samjhti
Good Night
रात तन्हा है दर्द के साथ,
उसकी यादो के सिवा कुछ नही है मेरे पास,
चला गया कब का छोड़ के जाने वाला,
पर दिल को अभी है उसके लौट आने की आस।
रात को रात का तोहफा नहीं देते,
फूल को फूल का तोहफा नहीं देते,
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते…
चाँद को भेजा है पहरे दार करने!!
तारों को सौंपा है आपकी निगरानी करने!!
रात ने जारी किया है यह फरमान!!
सारे मीठे सपने हों बस आपके नाम!
Have a wonderful Sleep
तेरे पैगाम के इंतज़ार में दिन गुज़ार दिया,
अब रहने देना, ख्वाबों में मिल लूँगा रात में…
मिठी रातो में धीरे से आ जाती है एक परी,
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी,
कहती है के सपनों के सागर में डुब जाओ,
भूल के अब सारे दर्द जल्दी सो जाओ…
मीठी मीठी याद पलकों मैं सजा लेना
साथ गुज़रे पल को दिल मैं बसा लो
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो
मुस्कुरा कर मुझे सपनो मैं बुला लेना
हमने ज़िन्दगी बितायी आँख सिरहाने लेकर,
रात दुल्हन सी आयी ख़्वाब सुहाने लेकर…
शुभरात्रि
इस कदर हम उनकी मोहब्बत में खो गए,
कि एक नज़र देखा और बस उन्ही के हो गए,
आँख खुली तो अँधेरा था, देखा एक सपना था,
आँख बंद की और उन्हीं सपनों में फिर खो गए।
शुभ रात्रि ।
जैसे चाँद का काम है रात में रौशनी देना,
तारों का काम है सारी रात चमकते रहना,
दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना,
हमारा काम है आपकी सलामती की दुआ करते रहना।
। शुभ रात्रि
अरे चाँद तारों,
जरा इनको एक लात मारो,
बिस्तर से इनको नीचे उतारो,
करो इनके साथ फाइट,
क्यों की ये जनाब सो गए है बिना बोले…
ज़िन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है और
ज़िन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है…
शुभरात्रि
मिलने आएंगे हम आपसे ख़्वाबों में
ज़रा रोशनी के दिए बुझा दीजिए
अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए
शुभ रात्रि
ज़िन्दगी में कामयाबी की मंज़िल के लिए ख्वाब ज़रूरी है
और ख्वाब देखने के लिए नींद !
तो अपनी मंज़िल की पहली सीढ़ी चढ़ो !
और सो जाओ
बस यही दुआ है आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो!!
प्यार भरे मीठे सपनो की सदा बरसात हो!!
जिनको ढूंढ़ती रहीं दिन-भर आपकी यह आँखें!!
रब करे सपनों में बस उन से ही मुलाक़ात हो!!
हर रात मे भी आपके पास उजाला हो!!
हर कोई आपका चाहने वाला हो!!
वक़्त गुजर जाये उनकी यादों के सहारे!!
कोई ऐसा आपकेे सपनों को सजाने वाला हो!!
Have a wonderful Sleep
चाँद ने तो चाँदनी बिखेरी है!!
तारों ने तो आसमान को सजाया है!!
बोलने को तुम्हें शुभ रात्रि!!
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है!!
रात है काफी ठंडी देखो हवा चल रही है!!
आपकी याद में किसी की मुस्कान झलक रही है!!
उनके सपनों की दुनिया में आप खो जाओ!!
आंखे करो बंद और आराम से सो जाओ!!
Good Night Sweet Dreams
प्यारी सी रातो में धीरे से आ जाती है एक परी!!
कुछ ख़ुशी के सपने लाती है एक परी!!
कहती है सपनों के सागर में डुब जाओ!!
भूल के सारे दर्द जल्दी से सो जाओ!!
सितारों में अगर नूर न होता!!
तन्हा दिल मजबूर न होता!!
हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते!!
अगर आप का घर इतना दूर न होता!!
Sweet Night For You
जाने उस शख्स को कैसे यह हुनर आता है!!
रात होते ही वो आपकी आँखों में उतर आता है!!
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं यारो!!
वो मेरी सोच के हर रस्ते पर नजर आता है!!
रात हो चुकी हैं अब सो भी जाइए!!
जरा दिल के करीब उनके ख्यालों में खो तो जाइए!!
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका ख्वाबों में!!
ख्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइए!!
Sweet Night For you
ए पलक तु बन्द हो जा जरा!!
ख़्वाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी!!
इन्तजार तो सुबह से दुबारा शुरू होगा!!
कम से कम रात तो खुशी से कट ही जाएगी!!
Have a wonderful Sleep
मुझे रुला-रुला कर सोना!!
आदत बन गई है आपकी!!
आँख ना खुली जिस दिन मेरी!!
तुझे सोने से नफरत हो जायेगी!!
Sweet Night For You
तन्हाइयों मे अकेले मुस्कुराना इश्क़ है!!
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है!!
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर!!
सोते-सोते जागना और जागते-जागते सोना इश्क़ है!!
हमे नही पता की कौन सी बात आखरी हो,
ना जाने कौन सी मुलाकात आखरी हो,
इसलिए सबको याद करके सोते है हम की,
पता नही जिंदगी मे कौन सी रात आखरी हो…
पलकों में कैद कुछ सपने हैं
कुछ बैगाने और कुछ अपने हैं
ना जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में
कुछ लोग हमसे दूर होकर भी कितने अपने हैं
“Good Night”
आंखे कितनी भी छोटी क्यो ना हो
ताकत तो उसमे सारा आसमान देखने की होती है
तो इन आखो को थोडा आराम देने का वक़्त आ गया है
शुभ रात्रि
रात हो पर उसमे उजाला कने वाला हो
दिल हो पर उसमे कोई रहने वाला हो
वक्त हो पर उसे कोई गुजारने वाला हो
ख्वाब हो पर उसमे कोई आने वाला हो
“Good Night”
आप को आएगा
गुस्सा लेकिन उस
गुस्से मे भी याद तो आएंगे हम
“Good Night”
अपनी आँखो के अश्क बहा कर सोना
तुम मेरी यादो का दिया जलाकर सोना
डर लगता है नींद ही छीन ना ले तुझे
तू रोज़ मेरे ख्वाबो में आ कर सोना
“Good Night
तुमसे कभी हम रूठा नही करते हैं
हम वादे के बहुत पक्के हैं उसे तोडा नही करते हैं
तू हमे भुलाने की चाहे कितनी भी कोशिश करना
लेकिन हम तुझे याद किये बिना कभी सोया नही करते हैं
“Good Night”
बिन तेरे कैसे गुज़ती हैं रातें ये मैं ही जानता हूँ
जुदाई का गम कैसे सहती है रातें ये मैं ही जानता हूँ
किस कदर इंतज़ार में उनके हम तड़पा करते हैं
किस कदर उनकी यादों में रोया ये मैं ही जानता हूँ
“Good Night”
सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदलकर
जानें वो क्यों बदल गया मुझको इतना बदलकर
“Good Night”
चमकते चाँद को नींद आने लगी
आपकी खुशी से दुनिया जगमगाने लगी
देख के आपको हर कलि गुनगुनाने लगी
अब तो फेंकते फेकते मुझे भी नींद आने लगी
“Good Night”
उसकी यादों में रात गुज़र जाये
चाँद सितारों में उसकी तस्वीर नज़र आये
जिस चेहरे को ख्वाबों में ढूंढती है निगाहे
उसे ही ढूँढ़ते ढूँढ़ते सुबह हो जाये
“Good Night”
मेरे हाथो में तेरा हाथ हो
मेरी तन्हाइयो में तेरा साथ हो
ओर हो सर्द रात खामोश
हम हो तेरी बाहों में ओर प्यार की बात हो
“Good Night”
Kuch Logo Ka Saath Pal Bhar Ka Hota Hai,
Kuch Logo Ka Ehsas Jindgi Bhar Hota Hai,
Kabhi Mayush Na Hona Mere Dost,
Nazar Utha Ke Dekh Koi Hai Jo Tujhe Yaad Karke Hi Sota Hai..
Good Night.
Saari raat na soye hum,
Raato ko uth ke kitna roye hum,
Bas ek baar mera kasur bata de rabba,
Itna pyar krke b kyo na kisi ke hue hum…
Aapke deedar ko nikal aaye hai,
Taare Aapki khushboo se chha gayi hai,
bahare Aapke saath dikhte hai,
kuch aise nazare Ki chhup chhup ke,
chand bhi bas aap hi ko nihare. Gud Night.
रात है काफ़ी, ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ,
आँख करो बंद ओर आराम से सो जाओ!!
जाती नही आँखों से सूरत तेरी,
ना जाती है दिल से मोहब्बत तेरी,
तेरे जाने के बाद होता है महसूस ये,
की हमे और भी ज़्यादा ज़रूरत है तेरी!!
आप हमारे सबसे अच्छे दोस्त हैं,
यह दिल से कहते हैं हम,
इसीलिए आपको रोज़ याद करतें हैं हम,
बाकी कुछ कहें या ना कहें,
रोज़ रात को आप को “गुड नाइट” कहते हैं हम!!
तेरी पलकों में रहना है;
रात भर के लिए जानेमन;
मैं तो एक ख्वाब हूँ;
सुबह होते ही चला जाऊँगा!
शुभरात्रि!
हो मुबारक आपको यह सुहानी रात;
मिले ख़्वाबों में भी ख़ुदा का साथ;
खुले जब आपकी आँखें तो;
ढेरों ख़ुशियाँ हो आपके साथ।
शुभरात्रि!
चाँद भी बड़ा नटखट हैं,
जो छुपाता हैं तारो को,
और हमारी गहरी नींदो
मे सजाता हैं सपनो को,
शुभ रात्रि
चाँद की Timing,
और तुम्हारे सोने की Timing
Fix कर लो,
फिर तुम्हारी और खवबो की
Tuning हो जायेगी, Dear
Good Night
आंखे कितनी भी छोटी क्यो ना हो !!
ताकत तो उसमे सारा आसमान देखने की होती है !!
तो इन आखो को थोडा आराम देने का वक़्त आ गया है !! शुभ रात्रि.
“CHAND” ko bitha ke pehre pe, “TAARO” ko diya nigrani ka kaam, Ek “RAAT” suhani Aapke liye, Ek sweet sa “DREAM” Aapki Aankho ke naam
Thanks for read Good Night Messages for Friends in Hindi
Other related wishes :
Top 50 Good Night Messages for Friends with Image
अनोखा 200 Good Morning Quotes in Hindi with Image
सुंदर Good Morning Messages for Friends in Hindi with Image
Sorry Messages for Girlfriend in Hindi with Image
Top Love Quotes for Her in hindi with Image
Comments
Post a Comment