Best Pyar Wala Shayari in Hindi with Image

Pyar Wala Shayari : In his post we share with you best Pyar Wala Shayari so you enjoy this post or definitely you will learn something good from Pyar Wala Shayari . Shayari is the best thing to enjoy with your friend by share this Pyar Wala Shayari .

Pyar Wala Shayari is the best shayari lot of people follow and read or even people like to learn this Pyar Wala Shayari due o their passion. This is Pyar Wala Shayari you can use it for your with your school projects. from Pyar Wala Shayari for Girlfriend you will learn real meaning of life. you can share these shayari with your friends on social media.

We make it simple for you to find the best Pyar Wala Shayari for Girlfriend so let’s start to read….

Pyar Wala Shayari Image

OIP-1

OIP-3

OIP-4

OIP-8

R

for more : Pyar Wala Shayari Image

Pyar Wala Shayari

प्यार मुझे कितना है तुमसे तुम्हे जताऊँ कैसे,
तुम ज़िन्दगी हो मेरी तुम्हे मैं बताऊँ कैसे.
उन्होंने हमसे प्यार का सबूत माँगा है,
जहाँ प्यार बसता है उसको चीर के दिखाऊँ कैसे !

तेरे आँखों की मैं पलक बनना चाहुँ,
तेरे उस दीदार का मैं गवाह बनना चाहुँ.
क्या दूँ तुम्हे अपने इश्क़ की इन्तेहाँ जब,
मैं तुझमे समाकर तेरी रूह बनना चाहुँ !

प्यार हो गया है तुमसे मुझे ये दिल क्या करे,
दिल का वश खुद पर नहीं ये दिल क्या करे !

मांगते हैं हर पल हम दुआओं में तुमको,
झाँकता हैं हम दिल में तो पाते हैं वहाँ तुमको !

बेहद प्यार वाली शायरी

पास तेरे आया पर बोलने से झिझक गया,
जहाँ तू थी वहां से मैं खिसक गया.
बस तेरे जूठे गिलास को ओठों से छुआ था,
तो दिल मेरा तुझसे कैसे चिपक गया !

हक़ जो आपको दिया है
अब किसी को न देंगे हम
आपके थे आपके है
आपके ही रहेंगे हम

खरीदार बहुत मिले मुझे इस दिल के
बेच देते अगर
इसे तुमने पहले ख़रीदा न होता

pyar karne wali shayari
pyar karne wali shayari
कोई कहता है मोहब्बत नशा बन जाता है,
कोई कहता है मोहब्बत सज़ा बन जाता है,
पर इश्क करो अगर दिल से,
तो मोहब्बत ही जीने की वजह बन जाता है

pyar ke liye
pyar ke liye
आपकी खूबसूरती थोड़ी कम होती
फिर भी आप दुनिया में सबसे ख़ूबसूरत होती

पूरा दिन आपके ख्याल में बीत जाता है
रातों को भी ख़याल आपका ही आता हैं,
कभी कभी इस तरह भी बढ़ जाता है की,
शीशे में भी आपका ही चेहरा नज़र आता हैं.

pyar wali shayari
pyar wali shayari
Read also – Life shayari

कुछ तो सोचा होगा किस्मत ने|
आपके और हमारे बारे में
नहीं तो इतनी बड़ी दुनिया में
सिर्फ आपसे मोहब्बत क्यों होती

मन करता है तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊ
सासों से मिलकर खुशबु बन जाऊ
कोई भी फासला न रहे हमारे बीच
अब मै न रहू बस तुम बन जाऊ

हर पल में बस तेरी ही याद आने लगी,
सुबह खिल उठी, साम भी मुस्कुराने लगी…
कहते है लोग मोहब्बत है हमें तुमसे,
जरा बता क्या तुझे भी मेरी बात सताने लगी।

इस दिल को प्यार था कितना
वो जान लेते तो क्या बात थी,
हमने माँगा था खुदा से उन्हें…
वो भी मांग लेते तो क्या बात होती।

कुछ कहना था उससे पर कह न पता,
रोज देखता उसे और बस दिल को थोड़ा सुकून मिल जाता।

एक ही चहरे की एहमियत हर नजर में अलग सी क्यूँ है,
उसी चहरे पर कोई खफा,
तो कोई फ़िदा क्यूँ है।

बस इक बार हमारी मोह्हबत पर भरोषा करके देखो हम जान देंगे
लेकिन धोखा नहीं देंगे।

कुछ बातें है दिल मे, जो सिर्फ तुम्हे बताना चाहता है ये दिल
तुम्हे अपना बनाना चाहता है ये दिल।

पता नही तुमसे दिल का क्या रिश्ता है,
दर्द कोई भी हो याद
तुम्हारी ही आती है।

 

ये दिल बड़ा पागल है, इससे तन्हाई सही नही जाती,
और ये आंखे है, तुझे देखें बीना रही नही जाती।

धड़कनों को कुछ तो काबू कर ऐ मेरे दिल,
अभी तो बस पलकें झुकाई है,
अभी मुस्कुराना बाकि है उनका।

 

कुछ तो बता दे तूने क्या जादू कर डाला है,
मेरे ही दिल को मुझसे छीनकर बेक़ाबू कर डाला है।

 

बड़ी अजीब निकली यार वो, मेरा दिल चुराकर यु ही जाने लगी।
पर जब मैंने उसे रोका वो मुस्कुराने लगी।

एक बात है दिल मे न जानेे उसे कब बताऊगा,
वो पगली समझेेेगी भी या मैं
अपना ही दिल तोड़ कर चला आऊँगा।

अगर मैं रूठ जाऊ तुमसे तो
मुझे मन लेना, कुछ और न करना बस
गले से लगा लेना।

क्यों चाह कर भी मुस्कुरा नहीं पाते है हम
जब पास नहीं
होते हो तुम…

पागल नहीं थे हम जो तेरी हर बात मानते थे,
बस तेरी खुशी से ज्यादा
कुछ और अच्छा ही नहीं लगा मुझे।

आप आसमान में चाँद ढूंढते रह गए
हमने चाँद खिड़कियों पर देखा है..

कुछ और नही बस इतनी सी है अपनी मोहब्बत…!!
हर रात का आखरी खयाल और
हर सुबह की पहली सोच हो तुम.

देख ज़माने ने कैसी इल्जाम लगाई है,
आखें नशीली तेरी,
और शराबी हमें कहते है..

कोई नहीं याद करता वफ़ा करने
वालो को…
मेरी मानो बेवफा हो जाओ जमाना
याद रखोगा।

जिद उसकी थी चांद का दीदार करने की,
हुनर मेरा की उसे आइने के सामने कर दिया !!

मेरी खुशी तेरी खुशी में ही है
तुझको अगर मोह्ह्बत्त नहीं तो
तेरे एहशान की हमे भी जरुरत नहीं।

हज़ारों लोग मिले, मौज़ों की रवानी में,
तुम ही बस याद रहे, ज़िन्दगी की कहानी में !!

अगर ज़िन्दगी से कभी उदास हो जाओ
तो मुझसे मेरी मुस्कान मांग लेना
अगर कभी कोई गम सताए तो मेरी खुशिया मांग लेना
खुदा करे आपको लम्भी उम्र दे जीने के लिए
अगर कभी एक पल भी कम पड़े तो मेरी ज़िन्दगी मांग लेना

pyar ki shayari hindi mai
pyar ki shayari hindi mai
इश्क आपसे ही करते है हद से जादा
डरते नहीं हम मौत से, जुदाई से जादा
चाहो तो कभी आजमा लेना मुझे
कुछ भी नहीं मेरी ज़िन्दगी में आपकी मोहब्बत से जादा

रूठो तुम कितना भी हम मना लेंगे
दूर जाओ जितना भी बुला लेंगे
दिल आखिर तो दिल ही समुद्र की रेत नहीं
की एक बार नाम लिखा और मिटा देंगे

हमारी ज़िन्दगी से कभी दूर न जाना
हमारी शराताओ से कभी रूठ न जाना
आपकी मोहब्बत ही हमारी ज़िन्दगी है
इस सच्चे प्यार को कभी भूल न जाना

क्यों तुझे ही देखना चाहती है ये आखे
क्यों खामोशिय करती है सिर्फ तेरी ही बाते
क्यों हद से जादा प्यार करने लगा हु मै तुम्हे
की रात से सुबह तक सिर्फ होती है तुम्हारी यादे

पहली बारिश का नशा ही कुछ अलग होता है
पलकों को छुते ही सीधे दिल पे असर होता है

माना हर कोई जीता है ज़माने के लिए
कुछ पल जी कर, के तो देखो हमारे लिए
हमारी क्या औकात है आपके सामने
हम तो जान भी दे देंगे बस आपको पाने के लिए

मुझे आज भी याद है हमारा वो
पहली बार एक दुसरे को शर्माकर देखना

हिंदी शायरी प्यार पर
हिंदी शायरी प्यार पर
वो प्यारा से समय बड़े अजीब होंगे
इस दुनिया में हम सबसे खुश नसीब होंगे
जब दूर होकर आपको हम इतना याद करते है
क्या होगा हमारा जब आप हमारे करीब होंगे

इस बाद्शाह की दिल की एकलौती
रानी हो तुम

प्यार वाली शायरी
प्यार वाली शायरी
ऐसा क्या हुआ की तुम सुनते नहीं दिल की पुकारे
हमें तो हर वक़्त बेताब कर गए आपके नज़ारे
चलो दूर होकर इस जहा से
बन जाओ न तुम जीवन साथी हमारे

अंदाज़ ए प्यार आपकी एक अदा है
दूर हो अभी हमसे आपकी खता है
दिल में बसा है आपका प्यारा सा चेहरा
जिस पर लिखा है I love you.

हर पल पास रहोगे दिल को करार आएगा
जितना पास आओगे उतना ही सुमार आएगा

कभी तो इतना पास आओ हमारे
की हम दोनों की सांसे एक हो जाये

फूल जब तुमने छुआ होगा
होश तो खुसबू के भी उड़ गए होंगे

Read also – Rajput shayari

फूल बिना खुसबू के बेकार
चाँद बिना आकाश के बेकार उसी तरह
मेरी ये ज़िन्दगी आपके प्यार बिना बेकार

हर रोज रात में तन्हाई से डर लगता है
कागज की परछाई से दर लगता है
भले ही कोई मेरा साथ दे न दे
पर आपके साथ की उम्मीद हमेशा करते है हम

खुबसूरत सा एक पल कहानी बन जाती है
जाने कब अनजाने ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाते है
कुछ लोग ज़िन्दगी की रह में मिलते है कुछ पल के लिए
और कभी न जाने वाले मुसाफिर बन जाते है

यूँ तो मोहब्बत अमर नही होती
जब तक एक दूसरे की फिकर नही होती
यूँ तो आपसे शिकवे हज़ारों हैं
मगर आप बिन ज़िंदगी बसर भी तो नही होती

मोहब्बत कभी भी अमर नहीं होती
जब लोगो को फिकर नहीं होती
वैसे तो आपसे शिकायते हजारो है
मगर आपके बिना ज़िन्दगी भी नहीं चलती

तेरे बिना ये ज़िन्दगी अधूरी है
तेरा साथ होने से ही हम पुरे है
जुड़ गया है नाम तुमसे कुछ यु हमारा
जैसे मिल गया कश्ती कोई कोई किनारा

हजारो लडकिया है आपकी तरह इस दुनिया में
पर हम भी क्या करे
हमें तो बस आपके रूह से प्यार है

ज़िन्दगी में बस प्यार को ही जिया हैं
धोखा तो कभी किसी को दिया ही नहीं
सिर्फ आप ही है हमारे दिल में दूसरा कोई और नहीं

pyar bhari shayari
pyar bhari shayari
वो मोहब्बत ही क्या जो कभी मिलने की दुआ न करे
मुझे कभी तुम्हारे बिन रहना न पड़े दुआ करता हु
ऐसा कभी भी खुदा न करे

प्यार तो कर लिया पर बताना नहीं आता,
अजीब है इश्क़ इसे समझाना नहीं आता !

दिल को दिल ने एक बार में ही पहचान लिया,
तकरार में भी प्यार को छान लिया !

चिट्ठी दिल की भेज रहा हूँ,
चाहत अरमानो के मेरे मोड़कर.
चिट्ठी नहीं ये है टुकड़ा दिल का मेरे,
बस जवाब देना सारा काम छोड़कर !

अब क्या परवाह दुनिया की मुझे जब प्यार कर लिया तुमसे,
जो होगा देखा जायेगा अब तो ये ज़िन्दगी है तुमसे !

इस दुनिया से दूर कहीं हमारा आशियाना होता,
जहाँ बस प्रेम का समुन्दर और इश्क़ का कारवां होता.
हर सुख होता झोली में मेरे देख तेरे मुस्कान को और,
साथ तेरे हर दुख में भी महफ़िलों का फ़साना होता !

दिल लगाया है तुमसे मैंने अपने मन को हराकर,
आँख मिलाया है तुमसे मैंने सबसे आँख चुराकर !

भुलाना चाहुँ तुम्हे जितना उतना आँखों में उतरती जाती हो,
दूर जाकर भी तुम मेरे धड़कन में समाती जाती हो.
क्या है क्यों है कैसे है इतनी मोहब्बत तुमसे हमे की,
जितना उतारूं तुम्हे तुम उतना दिल में बढ़ती जाती हो !

खुश हूँ मैं कि मुझे तुमसे प्यार हो गया,
आख़िरकार तुम्हारे लिए ये दिल बेकरार हो गया !

सारे शिकवों को मैं एक पल में भूल जाऊँगा,
जो तुझे देख लूँ मैं एक बार तो मैं खिल जाऊँगा.
अब तक मैंने ही हर जगह तुझको ढूंढा है,
तू जो ढूंढने लगे मुझे तो मुझको मैं मिल जाऊंगा !

हमें तो कुछ पता है नहीं था
मोहब्बत होता क्या है ब
स आपको देखा और ज़िन्दगी खुबसूरत बना गयी

सच्चा प्यार हर किसी को नहीं मिलता
ये तो वो हिरा है जो हर घर में नहीं मिलता
इस प्यार को कभी खतम नहीं होने देना
क्योकि टुटा हुआ प्यार कभी वापस नहीं मिलता

तुम मुस्कराती हो मुझे खुश करने के लिए
तुम जाती हो मुझे रुलाने के लिए
तुम एक बार रुठकर तो देखो
मर जाऊंगा तुम्हें मनाने के लिए

आपकी धड़कन ही ज़िन्दगी की कहानी है हमारी
आपका होना जिंदगी का हिस्सा है हमारा
हमारी मोहब्बत आपसे कुछ लफ्जो में नहीं
रूह से रूह तक रिश्ता है हमारा

आखिर कैसे किसी से इस कदर प्यार हो जाता है
हर पल का इंतजार बेगावर हो जाता है
बात करते करते एक अजनबी
जिंदगी भर के लिए इश्क बन जाता हैं

न जाने कितनी आमिर हैं
आपकी ये आवाज़ जब जब बात किया है
दिल खरीद लिया है आपने

दिल तो करता है आपसे हर रोज बात किया करे
पर क्या करे बड़ा डर लगता है
जब जब आपकी आवाज़ सुनी कमबख्त इश्क ही हुआ है

Tere pyar ka kitna khubsurat Ehsaas Hai
Dur Hokar Bhi Lagta Hain Jaise
Tu Har pal Mere Aas pass Hain

तेरे प्यार का कितना खूबसूरत एहसास है दूर होकर
भी लगता है जैसे तू हर पल मेरे आसपास है

Pyar Bhari Shayari Hindi
Pyar ki Shayari – प्यार में भरोसा कि शायरी

Pyar mein Bas Bharosa Hona Chahiye
Shak Toh Sari Duniya Karti Hain

प्यार में बस भरोसा होना चाहिए, शक तो सारी दुनिया करती है

Duniya ka sabse keemti tohfa “Humsafar” hain
Jo kimaat se nahin kismat se milta hain,
Jaise Aap Hame Mile

“दुनिया का सबसे कीमती तोहफ़ा ‘हमसफ़र’
जो कीमत से नहीं किस्मत से मिलता है, जैसे आप हमे मिले।”

Pyar Bhari Shayari in Hindi
Pyar Bhari Romantic Shayari – प्यार भरी शायरी

Na jaane aisa kya khasiyat hai tere mein Tujhe samne
Se jyada Chup chup kar dekhne mein acha lagta hai

ना जाने ऐसा किया खासियत है तेरे में तुझे सामने से ज्यादा,
चुप चुप कर देखने में अच्छा लगता है

अगर आप कुछ बेहतरीन बेहद प्यार वाली शायरी और सर्वश्रेष्ठ सच्चा प्यार करने वाली शायरी के खोज कर रहे हो, ये Pyar ki Shayari Images download करके साझा कर सकते हो।

Pehla Pyar Ki Shayari – हा बेशक थोड़ा इंतजार

Ha Beshak thoda intezaar mila humko,
Par duniya ka sabse cute yaar mila hamko

हा बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको
पर दुनिया का सबसे “Cute” यार मिला हमको

Best Pyar Ki Shayari in Hindi
Yaad karne wale toh bahut honge tumhe
Lekin taag karne wale sirf hum hai

याद करने वाले तो बहुत होंगे तुम्हे
लेकिन ताग करने वाले सिर्फ हम है

Rishtey eisa hona chahiye, Jisme chahe kitni bhi ladaye
Ho Jaye lekin ek halki si muskurahat se sab kuch thik ho jaye

रिश्ता ऐसा होना चाहिए, जिसमे चाहे कितनी भी लड़ाई हो जाए
लेकिन एक छोटी मुस्कुराहट से सब कुछ ठीक हो जाए।

Raha nahin jaata tere deedar ke bina, Zindagi adhuri
Se lagti hai tere pyaar ke bina

रहा नहीं जाता तेरे दीदार के बिना, जिदंगी अधूरी से लगती है
तेरे प्यार के बिना

Tere Pyar Ka Asar a Hua Hai Ke Ham Badalne Lage
Jindagi Fiki thi Tere Aane Se Rang Barasne Lage

तेरे प्यार का असर कुछ ए हुआ है के हम बदलने लगे
जिंदगी फीकी थी तेरे आने से रंग बरसने लगे

Pyar Ki Shayari for Love in Hindi
सच्चा प्यार शायरी – Sacha Pyar Wali Shayari
यदि आप प्रियजनों के लिए कुछ बेहतरीन Sacha pyaar shayari की तलाश में हैं तो इन असाधारण प्यार के शायरी को अवश्य शेयर करे।

Tumse Pyaar kab hua kaise hua Kuch pata nahi chala,
Par hamesha tumse hi rahegaa ye tumse wada hai

तुमसे प्यार कब हुआ कैसे हुआ कुछ पता नहीं चला
पर हमेशा तुमसे ही रहेगा ये तुमसे वादा है

दूरियों से ही एहसास होता है कि, नजदीकियां कितना खास होती है।

Sacha Pyar Shayari in Hindi
Sacha Pyar Ki Shayari in Hindi

Aaj bhi us pal ko socha kar Muskura deta hoon
Jab apse pehli mulakat mein ishq ho gaye tha

आज भी उस पल को सोच कर
मुस्कुरा देता हूं, जब आपसे पहली मुलाकात में इश्क़ हो गए थ

Subah shaam tujhe yaad Karte hai hum Aur kya batayen
Ki tumse Kitna pyar karte hai hum

सुभा शाम तुझे याद करते है हम
और क्या बताएं के तुमसे कितना प्यार करते है हम

Sacha Pyar Karne Wali Shayari
Sacha Pyar Karne Wali Shayari – सच्चा प्यार शायरी

कितनी तारीफ करू तेरे मुस्कान की
बन जाओ न बहु मेरे अम्मी जान की

एक दिल है और एक जान है
और दोनों आप पर ही कुर्बान है

बड़ा अच्छा लगता है
जब तुम हर रोज
मुझसे बात करने के लिए
online मेरा इंतज़ार करते हो

खुदा का शुक्र है की मुझे तुमसे मिला दिया
नहीं तो मैंने कभी
मोहब्बत को महसूस ही नहीं किया होता

दिल्लगी में तेरी आलम कुछ नया नया सा है,
ख़ुशी जैसा है पर मज़ा कुछ नया नया सा है !

सपने में आती है जब वो पगली,
तो जुबान पर दुआओं की सौगात आती है.
याद को याद ही नहीं रहते उस ज़ालिम के सितम,
जब रूह को उसकी मोहब्बत की झलक भर याद आती है !

जबसे आपके प्यार में खो बैठे हैं हम दिल अपना,
तबसे आपके अलावा नहीं आता है हमे कोई और सपना !

दिल में इस कदर उनको संवार दिया हमने,
ज़िन्दगी के हर पल में उनको बसा लिया हमने.
सोचता था प्यार में ऐसी क्या दीवानगी होती है,
आज जब प्यार से सामना हुआ तो दिल गवां दिया हमने !

दिल में तो तुम थे ही अब तो ख्यालों में भी हो,
तुम इतने नायाब हो की अब तो सवालों में भी हो !

Main Khud Ke Liye Bahut Laparwah Hun
Magar Tumhari Bahut Parwah Hai Mujhe

मैं खुद के लिए बहुत लापरवाह हूं, लेकिन तुम्हारी बहुत परवाह करता हूं

Pyar Bhari Shayari for Girlfriend in Hindi
Mohabbat Ka Pata Nahi Par Haan Meri Har Shayari Me
Zikar Tumhara Hi Hai

मोहबब्त का तो पाता नहीं,
पर मेरी हर शायरी में जीकर सिर्फ तुम्हारा है

Mujhe Tumse Bas Ek Hi Gift Chahiye Or Us
Gift Me Bas Tum aur Tumhara Pyar Chahiye

फासलों में दूर है तू,
पर दिल के पास है
चहरे की हसी भी तू है
पर तेरे बिन दिल उदास है
इस दिल में सुकून है पर
बेचैनी भी साथ है,
हर लफ्ज में तेरा नाम
और पल बस तेरा ही ख्याल है,
ये बस मेरा एहसास है
या तेरे मोहब्बत का कमाल है।

तलाश दिल को बस सुकून की होती है
रिश्तों के नाम चाहे जो हों
और इस दिल को सुकून तेरे पास होने से मिलता है।

लम्बी है मंजिल ना पास है किनारा
कहते सब है, पर ना कोई सहारा
क्या अब याद नहीं आता ये बेचारा
या कोई और मिल गया हमसे भी प्यारा।

जो इन्सान आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता है
वही आपकी गलतियों पर सबसे ज्यादा गुस्सा करता है।

तुझे पाने की जिद थी, और अब भुलाने का ख्वाब
न जिद पूरी हुई और ना ही ख़्वाब।

वो कह कह कर थक गए हमें भूल जाने को
पर मुझे उनकी यादें सोने कहाँ देती है,
मैं कोशिस करता हु उन्हें भूल जाने की
पर मोहब्बत उनकी ऐसा होने कहाँ देती है।

सोचता हु तुझे हर नजर से बचा लूँ,
कोई चुरा न ले तुझे मुझसे इसलिए तुझे अपनी धड़कनों में छुपा लू।

न जाने भगवान से कौन सी बात हुई
दुआ मेरी कुबूल इक रात हुई,
बस तू आई मेरे खव्बो में, व्ही तुझसे मेरी मुलाकात हुई।

तू हीरो सी चमकतीं रहे तेरी मुस्कान क़भी कम ना हो,
मरता हैं जिस चेहरे पे मरता ये दिल उसका उजाला कभी कम ना हो।

नशा कुछ यूं चढ़ गया मुझपे,
किसी और नशे की जरूरत नही पड़ी तेरे इश्क़ में।

न किसी का दिल और ना किसी की जान
जो मेटे दिल का हाल समझे वो इन्सान चाहिए।

आपकी बाँहों में रहत है हमारी
आपकी मुस्कुराहट चाहत है हमारी,
आपकी हर खुसी साँसे है हमारी
आपकी मोहब्बत जिन्दगी है हमारी।

एकतरफा मोहब्बत शायरी
प्यार में धोका शायरी हिंदी

एक दिन हमनें सोचा उनको भी
ऐसी तकलीफ़ का एहसास हो,
एक बूँद आंशू भी ना गिरे उनकी आंखों से,
पर दिल मे गहरे घाव हो।

ना जाने क्यों भूलने लगता हूँ सब कुछ,
तेरा ये चेहरा जब सामने होता है !

मैं तुझें याद नही करता..बस तू मुझे याद हो गयी है।
भूल नहीं सकता तुझे मेरे दिल में तेरी याद जो बस गई है!

तुमसे तुमसे बास एक ही “Gift” चाहिए और
उस गिफ्ट में बास तुम्हारा प्यार चाहिए

Mere Dil Par Tere Ishq Ka Pahra Hai Tabhi To Ye Pyaar
Samunder Se Bhi Gahra Hai

मेरे दिल पर तेरे इश्क़ का पहरा है
तभी तो ये प्यार, समुंदर से भी गहरा है

Pyar Wo Nahi Jisme Jeet Yaa Haar Ho
Asli Pyar To Wo Hai Jisme Milne Kee Ummid Naa Ho,
Phir Bhi Uska Intezar Ho

प्यार वो नहीं जिसमे जीत या हार ही
असली प्यार टो वो है जिसमें मिलने की उम्मीद ना हो
फिर भी उसका इंतज़ार हो।

Mera Aur Uska Kuchh Aisa Rishta Hai Woh Meri
Zindagi Ka khubsurat Hissa Hai

मेरा और उसका कुछ ऐसा रिश्ता है
वो मेरी ज़िन्दगी का एक खूबसूरत हिस्सा है

Pyaar wo nahi hai jo duniya Ko dikhaya jaye,
Pyaar wo hai jo dil se Nibhaya jaye

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए

सबसे छुपाकर बाहों में तुझे बसा लूँ मैं,
आज अभी धड़कन अपनी तुझे बना लूँ मैं.
कोई ना छीन पाये तुम्हे मुझसे ज़िन्दगी में,
ऐसे साँस में अपनी तुम्हे उतार लूँ मैं !

कुछ सूझता नही है तेरे सिवा…
और तू पूछती है हुआ क्या है,
ये इश्क है चल बता इसकी दवा क्या है।

मैं इश्क़ हु, मेरा जहान हो तुम
मै तब तक हूँ जब तक मेरे साथ हो तुम।

बात जहां इज्ज़त की होती है
वहां मोहब्बत की क्या औकात होती है।

रब से आपकी खुशियां मांगी है
दुवाओ में आपकी हसीं,
साथ रहना यूं ही मेरे साथ
यही मेरी जिंदगी है।

तू धड़कन है मेरी,
फिर पूछती है क्या रिस्ता है मेरा
ये मोह्हबत सिर्फ लब्ज नहीं है मेरा,
तेरी रूह से रूह तक का रिस्ता है मेरा।

मोहब्बत करती है तू भी ये जनता है मेरा दिल,
पर इजहार करने डरती है ऐसा मनाता है मेरा दिल।

हर मोहब्बत जुबाँ से बयां हो ऐसी कोई बात नहीं,
असली मोहब्बत तो आँखों से होती है,
इस इश्क़ में बातों की कोई औकात नहीं।

जब पास नहीं रहता
तब उसकी कदर समझ आती है,
पूछता ही कौन है पिजड़े के पंछियों को
याद तो उड़ जाने के बाद आती है।

ख्वाबों में सोचकर तुझे हमे नींद ही नही आती है,
नींद हमे सोने से नही तेरे पास होने से आती है!

ना जानता हूं तुझें ना ही देखा कभी क़रीब से
फिर भी ये दिल न जाने क्यों धड़कता है अजीब से।

गम ने हँसाने न दिया , ज़माने ने रोने न दिया
देखा भी तुझे तो ख्वाबो में, तेरी यादो ने सोने न दिया।

दिल में कितना सुकून आता है बता नहीं पता
जब कोई कहता है, “कोई बात नहीं ‘ मै हूँ न तुम्हारे साथ

न जाने कैसे मोहब्बत हुई तुझसे,
यू दिल मेरा बेकरार हुआ,
देखकर पहली ही दफ़ा तुझें,
अपना बनाने का ख्वाब उठा।

कैसे भूल जाउ तुझें ये कहने की बात नही,
प्यार किया है तुझसे, ये कोई ख़्वाब नही।

उतार दो कर्ज मेरी मोहब्बत का लेकर अपनी बाहों में,
वरना मर जायेंगे हम बस तेरी ही यादों में।

मेरे जिंदगी में खुशियां बस तेरे बहाने से आयी है,
कुछ तुझे सताने आयी है
कुछ तुझे मानाने आयी है।

तुम हंसो तो खुसी मुझे होती है
तुम रूठो तो आंखे मेरी रोती है,
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है, महसूस करके देखो
मोहब्बत ऐसी ही होती है।

सारे राज खुल जाते है अक्सर नाजुक से इक इशारों में,
मुबब्बत की जुबान कितनी खामोश होती है।

मैंने कब कहा तू मुझे कोई गुलाब दे…
या अपनी मोहब्बत से नवाज दे,
आज दिल बहुत उदाश है,
गैर बनकर ही सही तू मुझे आवाज दे।

एक बेचैनी सी है दिल में, क्या वो ग़लती दुहरा बैठा हूँ,
इश्क़ में दिल लगा बैठा हूँ।

आज भी कितना नादान है दिल
कुछ समझता ही नहीं,
बहुत दिनों बाद देखा उन्हें फिर भी दुवाएं मांग बैठे।

आज तुम्हारी याद हमें हर इक सांसों में आ रही है
बस बता दो तुम्हारी यादें रोकूं या अपनी सांसें।

दिल में तुम्हारा चेहरा इस कदर बसा लिया,
मानो बंजर ज़मीन पे फूल खिला लिया !

कभी कभी उसका सितम ऐसा होता है,
की दिल को बहुत बेचैन कर जाता है.
नहीं याद रहते हैं मुझे उसके सितम,
जब उसका चेहरा मुझे याद आ जाता है !

तुम ही तुम नज़र आते हो मुझको हर जगह,
समझ नहीं आता इस आदत की आखिर क्या है वजह !

तुम्हारे होंठों पर मुस्कान रहे हमेशा,
दुआ है रब से यही मेरा सौभाग्य रहे.
महसूस न हो तुम्हे कभी कमी मोहब्बत की,
ऐसा अनंत प्यार सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे लिये रहे !

दिल खोया है पर मैंने पाया भी तो है तुमको,
तभी कुछ खोने पर भी खुशी मालूम हो रहा है हमको !

Thank for read Best Pyar Wala Shayari in Hindi with Image

other shayari :

Top 50 Allama Iqbal Shayari in Hindi with Image

50+ Two Line Shayari in Hindi with Image

60+ Waqt Shayari in Hindi with Image

50+ Success Motivational Shayari with Image

50+ Mood off Shayari in hindi with Image

 

Originally posted 2021-11-01 16:20:53.

Leave a Comment