50+ Shayari for Best Friend in Hindi With Image

Shayari for Best Friend : In his post we share with you best Shayari for Best Friend so you enjoy this post or definitely you will learn something good from Shayari for Best Friend . Shayari is the best thing to enjoy with your friend by share this Shayari for Best Friend .

Shayari for Best Friend is the best shayari lot of people follow and read or even people like to learn this Shayari for Best Friend due o their passion. This is Shayari for Best Friend you can use it for your with your school projects. fromShayari for Best Friend for Girlfriend you will learn real meaning of life. you can share these shayari with your friends on social media.

We make it simple for you to find the best Shayari for Best Friend for Girlfriend so let’s start to read….

 

Shayari for Best Friend Image

for more : Shayari for Best Friend Image

Shayari for Best Friend

“तकदीर लिखने वाले
एक एहसान करदे…
मेरे दोस्त की तकदीर में
एक मुस्कान लीखदे…!”

“दोस्ती में दोस्त,
दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है
जब जुदा होता है…!”

“तेरी दोस्ती में जिंदगी में
तूफ़ान मचाएंगे,
तेरी दोस्ती में दिल के
अरमान सजाएंग…
अगर तेरी दोस्ती जिंदगी
भर साथ दे,
तो हम दोस्ती में मौत को भी
पीछे छोड़ आएंगे…!!”

करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।

कोन कहेता है की दोस्ती बराबरी वालो में होती है..
सच तो ये है की दोस्ती में सब बराबर होता है.

हर किसी कै किसमत मै ऐसा लिखा नही हौता ..
हर मंजिल मै तैरै जैसा दौस्त का पाता नही मिलता..
मैरी तकादीर हौगी कुछ खास..
वरना तैरै जैसा यार मुझै कहा मिलता.

किस हद तक जाना है ये कौन जानता हैं,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज बिछड़ जाना है ये कौन जानता हैं।

छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.

चांद की हद १ रात तक है,
सूरज की हद सिर्फ दिन तक है,
हम दोस्ती में दिन-रात नहीं देखते,
क्यूंकि हमारी दोस्ती की हद आखरी साँस तक है

रात में एक ले लो और फिर कभी वियाग्रा की आवश्यकता नहीं होगी!
Max Ayurveda

सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप,
तारीफ कभी पुरी ना हो इतने प्यारे हो आप,
आज पता चला कि जमाना क्यों जलता है हमसे,
क्यों कि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप…

आंखे जो आपको समझ सके …
वहीं दोस्त है
वरना खूबसूरत चैहरे तो दुश्मनों
के भी होते हैं

खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना;
लहू बनके मेरी नस-नस में बहना;
दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना;
इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना।

क्या फर्क है मोहब्बत और दोस्ती मे
रहते तो दोनो दिल मे ही है।
लेकिन फर्क तो है वर्षो बाद मिलने पर,
मोहब्बत नजरे चुरा लेती है,
और दोस्ती सीने से लगा लेती है।

हम वक्त गुजारने के लिए
दोस्तों को नही रखते,
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है.

हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता

“तारों में अकेले चांद
जगमगाता है,
मुश्किलों में अकेले इंसान
डगमगाता है…
काटों से मत घबराना मेरे
दोस्त,
क्योंकि काटों में भी गुलाब
मुस्कुराता है….!!”

“रिश्तों से बड़ी चाहत और
क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और
क्या होगी…
जिसे दोस्त मिल सके कोई
आप जैसा,
उसे ज़िंदगी से कोई और
शिकायत क्या होगी…!!”

रिश्ते तो चाहे जैसे हो निभाए जाते है
दोस्ती में कुछ रस्म निभाए जाते है
जब कोई नही होता है दुनिया में
तो बस दोस्त ही वक्त मे पुकारे जाते है

यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो।

दोस्तों कभी हम तुम्हें याद ना करे,
तो कोई बात नहीं,
तुम तो याद कर सकते हो हमें,
क्या पता तुम्हारा दोस्त कोई
TENSION में हो,
बस एक कॉल मार दिया करो,,

एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।

हम अपने पर गुरुर नहीं करते,
याद करने के लिए किसी को मजबूर नहीं करते.
मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना ले,
तो उससे अपने दिल से दूर नहीं करते.

सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ
कौन कहता है कि तारे जमीन पर नहीं होते

कभी किसी के ज़ज्बातो का मजाक ना बनाना
ना जाने कौन सा दर्द लेकर कोई जी रहा है

दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नही..
अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद करो..
इससे बड़ा हमारे लिए कोई इनाम नही..

ज़माने बाद एक दवाखाने का रुख किया..
की तबियत नासाज़ सी जान पड़ रही थी
हकीम ने पर्चे पे कुछ उकेरी थी अपनी कलम से
पर्चा खोला तो कुछ पुराने कमीने से दोस्तों के नाम थे।।

“जिसे दिल की कलम ओर मोहब्बत
की इंक कहते है,
जिसे लमहों की किताब ओर यादों
का कवर कहते है,
यही वो सब्जेक्ट है जिसे friendship
कहते है…!”

“दूर हो या पास
दोस्ती भुलाई नहीं जाती…
जिस खुशी मै दोस्त ना हो समिल
वो खुशी मनाई नही जाती…!”

“एक चाहत है
तेरे साथ जीने की ऐ-दोस्त…
वरना पता तो हमे भी है
कि मरना तो अकेले ही है…!”

“मुस्कान का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का तोल नहीं होता…
दोस्त तो मिल जाते है हर रास्ते पर,
लकिन हर कोई आपकी तरह
अनमोल नहीं होता…!!”

“दोस्त का प्यार दुआ से कम
नही होता,
दोस्त दूर हो फिर भी कोई गम
नही होता…
प्यार में अक्सर कम हो जाती
है दोस्ती,
पर दोस्ती में प्यार कभी कम
नही होता…!!”

“मुस्कराहट का कोई मोल
नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल
नहीं होता…
लोग तो मिल जाते है हर मोड़
पर लेकिन,
हर कोई आपकी तरह अनमोल
नहीं होता…!”

“दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान
देती है…
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है,
जो पानी में गिरा हुआ आंसू
भी पहचान लेती है…!!”

“दोस्ती की हवा लगने दो मुझे,
किसी का अच्छा दोस्त बनने
दो मुझे…
प्यार में तो मुझे भी दर्द ही मिला,
अब दोस्ती का फ़र्ज़ अदा
करने दो मुझे…!!”

“तेरी दोस्ती के लिए
अपना दिल तोड़ सकता हु…
लेकिन अपने दिल के लिए
तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता…!!”

“मै अपनी हर खुशी हर गम,
सिर्फ उसी के साथ बात ता हूं…
मेरा एक कमिना दोस है,
जिसे मै अपनी जान मानता हूं…!!”

“सवाल पानी का नहीं सवाल
प्यास का है
सवाल सांसो का नहीं सवाल
मौत का है…
तो दुनिया में बहुत मिलते है
सवाल दोस्ती का नहीं सवाल
ऐतवार का है…!!”

“काश दिल की आवाज़ में इतना
असर हो जाए,
की हम जैसे याद करे उसको
खबर हो जाए…
रब से यही दुआ है हमारी,
की जिसे आप चाहे वो आपका
हमसफ़र हो जाए…!!”

“हम तो बस इतना उसूल रखते है,
जब हम तुझे कुबूल करते है,
तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है…!”

“वो सिर्फ
बेस्ट फ्रेंड ही नहीं
दुनिया है मेरी…!”

“मतलब के रह गए रिश्ते
मतलब के रह गए प्यार
मिलते नहीं है ये हमसे…
ओर कहते है खुदको
हमारा जिग्री यार…!!”

“दोस्ती के लिए दोस्ती जैसा
अहसास चाहिए,
मुश्किल हो रहना जिसके बिना
वो प्यास चाहिए…
दोस्ती वही सच्ची होती है
जो कायम रहे हमेशा,
क्योंकि दोस्ती के लिए जगह
दिल में खास चाहिए…!!”

“उपर वाले ने दौलत भले
ही कम दी हो,
लेकिन दोस्त सारे दिलदार
दिए है…!”

“कोई कहता है दोस्ती नाश
बन जाती है,
कोई कहता है दोस्ती सज़ा
बन जाती है…
पर हम कहते है आपसे,
दोस्ती अगर सच्चे दिल से करो…
तो दोस्ती ही जीने की वजह
बन जाती है…!!”

“ऐ दोस्त
खुदा करे
हमारी दोस्ती
इतनी गहरी हो…
करतूत मेरी हूँ

“होंगे बहुत यार हमारे
पर हमे उनसे क्या
हमे तो वो याद आते है…
जो रोज पिछली बेंच पर
हमारे साथ बैठता था…!!”

“सफ़र दोस्ती का कभी ख़त्म न होगा,
दोस्तों मेरा प्यार कभी कम न होगा…
दूर रहकर भी रहेगी महक इसकी,
हमें कभी बिछड़ने का ग़म न होगा…!”

“आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से,
दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ…!!”

“दिन भर काटना मुश्किल सा हो गया था
जाने के बाद उसके ए खुद…
हीरे जैसा दोस्त देने के लिए
तेरा शुक्रिया…!!”

“चुप हो किस वजह से
हमें मालूम नहीं मगर…
दिल डूब सा जाता है, जब
तुम बकवास नहीं करते…!!”

“दोस्ती तो झोका है हवा का
दोस्ती तो नाम है वफा का…
ओर ok लिए चाहे कुछ भी हो
हमारे लिए तो तोहफा है खुदा का…!!”

“प्यार करने वालों की किस्मत
खराब होती है,
हर वक़्त इन्तहा की घड़ी साथ
होती है…
वक़्त मिले तो हर रिश्तो का
किताब खोल के देख लेना भाई,
दोस्ती हर रिश्ते से लाजवाब
होती है…!!”

“कुछ लोग भूल के भी भुलाये
नहीं जाते,
ऐतबार इतना है कि आजमाये
नहीं जाते…
हो जाते हैं दिल में इस तरह
शामिल कि,
उनके ख्याल दिल से मिटाये
नहीं जाते…!!”

“लाख दोस्त होंगे तेरे मगर,
तेरी दोस्ती को महसूस सिर्फ
मेने किया है…
“काश कोई लोटा डे स्कूल के वो दिन
जब हम दोस्त रेह ना पाते थे
किसी एक के बिन…!!”

“सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने
नहीं देते,
न किसी कि नजरों मे न किसी
के कदमों में…!!”

“तू चाँद है शरमाया न कर,
फूल से चहरे को मुरझाया न कर…
जब तक तेरा दोस्त बन कर हम ज़िंदा है,
तब तक किसी बा बात से घबराया न कर…!!”

“दोस्ती वो नहीं होती, जो जान देती है
दोस्ती वो नही होती जो मुस्कान देती है…
दोस्ती तो वो होती है
जो दोस्ती को प्यार का नाम देती हैं…!!”

“गुनाह करके सजा से डरते है,
ज़हर पी के दवा से डरते है…
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमें,
हमें तो दोस्तों के खफा होने से दर लगता है…!!

“खुश हु तब तक
मेरा दोस्त मेरे साथ है जब तक…!”

Thank for read Shayari for Best Friend in Hindi With Image other shayari

Romantic Shayari for GF and BF with Image

Pyar Shayari for Girl with Image

Attitude Shayari 2 line in Hindi with Image

100+ Best Dhoka Shayari in Hindi with Image

Shayari in Punjabi for Grielfreind and Friends with Image

Originally posted 2021-10-28 21:53:20.

Leave a Comment